Saturday , 12 July 2025
    Madhya-PradeshPolitics

    मध्यप्रदेश में सियासत गर्म,जानिए किसने की CM मोहन यादव से इस्तीफे की मांग,क्या है पूरा मामला पढ़ें खबर

    Politics is heated in Madhya Pradesh Know who demanded resignation from CM Mohan Yadav What is the full matter Read the news

    MP News: मध्य प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार घिर गई है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और फिरौती की घटना को भयावह बताया और कहा कि सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है।

    MP Board: कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

    उन्होंने इस घटना को लेकर सीधे मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हमला बोला और कहा कि खुद गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें सोम यादव की उपाधि दी और कहा कि अगर मुख्यमंत्री गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, आपको बता दें कि भोपाल के कोलार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर ₹1 करोड़ की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

    अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित नितेश ठाकुर को ग्वालियर से बुलाकर बंधक बना लिया, पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी नितेश ठाकुर की पत्नी रिचा ठाकुर ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने करोड़ों रुपए मांगे थे, लेकिन उन्होंने अपने पति को छुड़ाने के लिए लाखों रुपए दिए। फिरौती लेने के बाद आरोपी पीड़ित को भोपाल स्थित उसके घर पर छोड़ गए।और पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी घटना के करीब 20 दिन बाद ऋचा ठाकुर ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

    आरोपियों में एक पुलिस कांस्टेबल का नाम भी शामिल है इस घटना के बाद उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि राजधानी भोपाल से प्रॉपर्टी डीलर को 30 लाख की फिरौती के लिए अगवा करने का मामला काफी परेशानी खड़ी करने वाला है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है, जिसे महज लाइन अटैच किया गया है,प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह विभाग भी अपने पास रख लिया है।

    उनकी लापरवाही के कारण प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं,अगर वो गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं तो मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं इस मामले ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का बड़ा मुद्दा दे दिया है। राजधानी जैसे संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस कर्मियों की संलिप्तता को लेकर भी जनता के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं, विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Class 11 student, troubled by molestation, consumed poison and died during treatment
    CrimeMadhya-Pradesh

    Rewa Today : छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत

    Rewa Today Desk : सुसाइड नोट में लिखे सनसनीखेज आरोप सीधी :...