Thursday , 10 July 2025
    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण
    रीवा टुडे

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

    Deputy Chief Minister inspected the Naikhai Shaurya Memorial

    Rewa Today Desk : रीवा के बघेल राजवंश के समय बघेलखण्ड के वीर सपूतों ने दुश्मनों के आक्रमण का डटकर सामना किया और अपनी शौर्यगाथा रच दी। इन्हीं वीर सैनिकों और सेनानायकों की स्मृति में चोरहटा के नैकहाई क्षेत्र में शौर्य स्मारक स्थापित किए गए हैं। इन स्मारकों को संरक्षित और विकसित करने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निरीक्षण किया।

    नैकहाई को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना

    निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नैकहाई शौर्य स्मारक का सौंदर्यीकरण तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बाउंड्री वॉल और मेनगेट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

    जीर्णोद्धार के लिए मंजूर की गई राशि

    परिसर में वीर शहीदों की छतरियों के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी करें और कार्य प्रारंभ करें ताकि 8 फरवरी को वीरों के बलिदान दिवस पर नैकहाई शौर्य स्मारक का विधिवत उद्घाटन किया जा सके।

    उपस्थित अधिकारी

    इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास केंद्र श्री यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री औद्योगिक विकास निगम श्री के.के. गर्ग और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

    यह स्मारक रीवा की वीरता और इतिहास का प्रतीक है, और इसे संरक्षित करके आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया जा रहा है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *