Saturday , 12 July 2025
    बिहार police Rewa Today
    CrimeIndia

    ऑनलाइन मुलाकात हुई, बाद में लड़की पर बनने लगा दबाव

    Met online, later pressure started mounting on the girl

    ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से मुलाकात हुई, बाद में लड़की पर बनने लगा दबाव. रीवा पुलिस ने बिहार के युवक को किया गिरफ्तार

    Rewa Today Desk :रीवा की समान थाना पुलिस और थाना बिछिया, पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग के साथ बिहार के भागलपुर से रीवा आकर परेशान करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

    यह है पूरा मामला

    रीवा की एक नाबालिग लड़की ने 18 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ थाना बिछिया पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी, कि वह साल 2021 में “फ्री फायर” गेम खेला करती थी, इसी गेम खेलने के दौरान के उसकी जान पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक कुमार मंडल से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच सोशल मीडिया और कॉल के जरिए बातचीत बढ़ने लगी, इसी दौरान लड़के ने लड़की को बहला फुसलाकर उसके कुछ वीडियो बना लिए. जिसके माध्यम से वह भागलपुर बिहार से रीवा आकर, लड़की को लगातार परेशान कर रहा था. इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो, उन्होंने तत्काल ही पुलिस के पास शिकायत की. इसी दौरान लड़का रीवा आया हुआ था, पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार किया, न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

    पुलिस की कार्रवाई

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी टू-आईसी सउनि लखन नामदेव ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर और नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना बिछिया और थाना समान की संयुक्त टीम ने आरोपी को रीवा शहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

    गिरफ्तार आरोपी का विवरण

    पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अभिषेक कुमार मंडल, पिता का नाम दीप नारायण मंडल बताया है. आरोपी की उम्र 19 साल है, आरोपी बिहार के सुखसरोबर, थाना शाहकुंद, जिला भागलपुर, का रहने वाला है. जहां से वह रीवा पहुंचा था. लड़की को परेशान करने के लिए, लेकिन इस चक्कर में पहुंच गया सलाखों के पीछे.

    पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

    आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी समान विकास कपीस, सउनि लखन नामदेव (टू-आईसी थाना बिछिया), प्र.आर. 05 महेंद्र पाठक, प्र.आर. 652 बृजेन्द्र तिवारी, आरक्षक 853 देवराज सिंह, आरक्षक 1056 जगदीश खैरवार, म.आर. 523 रूपा गौतम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रीवा पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर अनुचित व्यवहार करने वालों को सख्त संदेश मिला है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...

    रीवा Havas Ka Shikaar
    CrimeRewa

    Rewa Today : बहन के देवर ने नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार

    बहन के देवर ने शादीशुदा महिला को नशीली दवा देकर बनाया हवस...