Rewa Today Desk : रीवा शहर में एक ऐसा कारोबार, जिसको अपना कर चंद दिनों में ही लोग करोड़पति बनना चाहते हैं. वह है देह व्यापार का. जो इस समय रीवा में धड़ले से चल रहा है, जहां देखो वहां कुकुरमुत्ता की तरह उग आये हैं स्पा सेंटर. जहां जो कुछ होता है उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते, खुलकर कहने की हिम्मत कोई नही कर सकता है. हम बात कर रहे हैं, स्पा सेंटर में चलने वाले खुलेआम सेक्स रैकेट की. जो रीवा शहर में दबे पांव चलने नहीं दौड़ने लगा है.
ऐसे ही एक स्पा सेंटर की हमारे पास पूरी स्टिंग ऑपरेशन मौजूद है. जिसे आज हम आपको दिखाएंगे. जहां खुलेआम जिस्म की सौदेबाजी होती है. जैसे उनको किसी का कोई भी खौफ न हो. कानून उनकी जेब में है. उनको लगता है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. लंबे समय से ऐसा रीवा में देखा भी जा रहा है. जहां पुलिस कार्यवाही नहीं करती, जानती सब कुछ है, बड़ा सवाल है आखिर क्यों, प्रशासन को तो शायद यह भी नहीं पता कि रीवा में कितने स्पा सेंटर है.
पूरे खुलसे के बाद हमारी टीम यह कह कर वापस लौट आई. इतने पैसे हम नहीं दे सकते हम गरीब लोग हैं. रीवा शहर में इन दिनों जिस्मफरोशी का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इस गन्दे धंधे को स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा है. जहां शहर के रईस लोग अपनी थकान मिटाने जाते है , हमारी टीम कुछ लोगों के साथ लगातार संपर्क में थी, जिन्होंने हर जगह शिकायत की लेकिन इस कारोबार में कोई कार्यवाही नहीं हुई. तब उन्होंने सहारा लिया स्टिंग ऑपरेशन करने का और कर भी डाला.
स्टिंग ऑपरेशन में क्या कुछ निकाल कर आया, यह देखकर और सुनकर आपके तो होश ही उड़ जाएंगे जो आप सोच सकते हैं, जो आप नहीं भी सोच सकते वह सब इस स्ट्रिंग ऑपरेशन में मौजूद है. हमने बात की ऐसे लोगों से जो कुछ महीनों से ऐसे गैर कानूनी धंधों पर खास नजर रखे हुए थे. जिन्होंने बगैर डरे अपनी फिक्र ना करते हुए समाज के लिए इस तरीके के स्टिंग ऑपरेशन करके जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा कर दिया. अब गेंद प्रशासन के हाथ में है. कानून सबूत मांगता है, सब सबूत इसमें है, इससे ज्यादा प्रशासन को क्या चाहिए. अब देखना है, रीवा में कितने स्पा सेंटर बंद होते हैं, कितने चलते रहते हैं. आमतौर पर रीवा शहर में स्पा सेंटर की बात की जाए तो आधे से ज्यादा स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियां बाहर की हैं. जिन्हें स्पा सेंटर संचालित करने वाले लेकर आते हैं. और उनमें से ज्यादातर लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देते हैं. जिस तरीके से हमारे पास मौजूद वीडियो चीख चीख कर कह रहा है, सब कुछ पहले से फिक्स है. हर चीज का रेट है, पैसा दीजिए सब कुछ उपलब्ध है. जिस्म क्या चीज है. रीवा शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का सबूत के साथ हम खुलासा करने जा रहे है, हमें पता चला
रीवा प्रयागराज मार्ग में रीवा शहर के एस जे टावर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है
दो लोग स्पा सेंटर पहुंचते हैं. वहां सबसे पहले एक दलाल मिलता है, जो मसाज कराने के लिए स्पा सेंटर के अंदर ले जाता है. एलबम में तीन लड़कियां दिखाई जाती हैं. तभी वहां एक महिला वेलकम करते हुए काउंटर में पहुंचती है. अंडरकवर रिपोर्टर से महिला बड़े प्यार से बात करते हुए सर्विस क्या चाहिए पूंछती है. तब अंडर कवर रिपोर्टर मसाज कराने की बात कहता है. और मसाज की कीमत एक हजार रुपए तय की जाती है. हालांकि स्पा सेंटर में बैठी महिला जो सोच रही थी, वहीं हमारे अंडरकवर रिपोर्टर भी सोच रहे थे. फिर बात मसाज कराने से ऊपर उठकर सेक्स तक पहुंच जाती है. इस बात पर महिला कहती है कि, कैमरा लगा है, ऐसे में खुलकर बात नहीं की जा सकती. आप जो चाहते हैं, सब कुछ होगा उसका अलग से चार्ज लगेगा. अंदर जाइए लड़कियों को सब कुछ समझा दूगी, यह सब पहले दिन होता है, तब बहाना बनाकर अंडरकवर रिपोर्टर वहां से यह कहकर चले जाते हैं कि बाद में आएंगे, हालांकि तब तक हमारे ख़ुफिया कैमरे में काफी सबूत क़ैद हो चुके थे.
दूसरे दिन फिर हमारी टीम पहुंची चूंकि एक दिन पहले पहले चरण की बात हो चुकी थी. इसलिए वहां रिसेप्शन में पहुंचते ही आन लाइन एक हजार भुगतान करके रिपोर्टर कमरे के अंदर प्रवेश करता है, तब एक लड़की आती है, और मसाज करने की बात कहती है. यहां शुरू होता है असली खेल, अंडर कवर के द्वारा ₹1000 जमा करके अंदर जाना, जहां मसाज तो अंदर प्रवेश करने का मात्र बहाना होता है. लड़की सर्विस के लिए बोलती है. तब अंडर कवर रिपोर्टर रेट पूछ्ता है, लड़की बोलती है बाडी टू बाडी दो हजार, और सेक्स का पूरा आनंद लेने के लिए चार हजार. रेट में एक हजार की छूट करने की बात हुई. लेकिन सौदा नहीं पटा तब लड़की चली जाती है. इसी दौरान दूसरी लड़की जब आती है, तब उसने भी बाडी टू बाडी दो हजार और सेक्स का पूरा आनंद लेने के लिए 6 हजार रुपए कीमत बताया. हमारे रिपोर्टर ने कहा कि पहली लड़की तीन हजार में तैयार थी, तब लड़की बोलती है कि चार हजार लगेगा इससे कम नहीं होगा. पहली वाली लड़की अच्छी है. उसके साथ इंज्वॉय कर लीजिए. स्टिंग ऑपरेशन के अंतिम पायदान तक पहुंच चुकी हमारी टीम अब वापस आना चाह रही थी. लिहाजा रिपोर्टर ने कहा हम गरीब हैं. इतने पैसे नहीं दे सकते और बाहर निकल आया.
Leave a comment