आमिर खान तीसरी शादी करेंगे?
Rewa Today Desk : आमिर खान फिल्मी दुनिया का ऐसा नाम जिसके बारे में कहा जाता है एक फिल्म एक वक्त में पूरी तरीके से कैरेक्टर में डूब कर करते हैं अपनी अदाकारी में फिल्मों में जान डालने वाले आमिर खान अपनी सोशल लाइफ को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं चर्चाओं में बने रहते हैं आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया उसके बाद दूसरी शादी कर डाली अब वहीं दूसरी पत्नी से भी तलाक हो गया है और उनकी कुछ तस्वीरें एक नई लड़की के साथ वायरल हो रही हैं आगे हम आपको बताएंगे यह लड़की कौन है सोशल मीडिया के गलियारों में यह खबर तेजी से वायरल है आमिर खान ने तीसरी शादी कर ली अपनी ही फिल्म की हीरोइन से दरअसल यह खबर तब तेजी से फैली जब आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक बयान जारी करते हुए कहा उनके पिता ने उनकी उम्र की लड़की से शादी कर ली है तो वे इसे हैंडल नहीं कर पाए
उन्हें यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई आमिर खान की लड़की इरा खान का बयान उनके फिल्मी कैरियर पर भी असर डाल सकता है दरअसल इस समय आमिर खान अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में है आमिर की पहली पत्नी का नाम था रीना दत्त उनसे तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी अब किरण राव से भी आमिर का तलाक हो गया है आमिर खान का नाम इन दिनों फातिमा सना शेख से जोड़ा जा रहा है लेकिन सच्चाई क्या है यह अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है फातिमा सना ने आमिर के साथ दंगल और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में काम किया था और खूब वाहवाही लूटी थी इस बारे में फातिमा सना का कहना है इस तरीके की खबरों से मेरी मां को बहुत दुख होता है अपने बारे में वह सब बात सुन मैं भी डिस्टर्ब हो जाती थी फिलहाल आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में है माना जा रहा है आमिर का यह शगुफा कहीं अपनी फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा तो नहीं या फिर वाकई आमिर ने अपनी बेटी से 5 साल बड़ी लड़की के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है यह तो आगे आने वाला वक्त ही बताएगा
Aamir Khan will marry for the third time?
Aamir Khan is such a name in the film world that it is said that he does one film at a time by getting completely immersed in the character. Aamir Khan got divorced from his first wife, after that he got married for the second time, now he has also got divorced from the second wife and some of his pictures are getting viral with a new girl, next we will tell you who is this girl of social media. This news is fast viral in the corridors, Aamir Khan got married for the third time with the heroine of his own film. In fact, this news spread rapidly when Aamir Khan’s daughter Ira Khan issued a statement saying that her father married a girl of her age.
Married, she could not handle it, she did not like it at all, due to which she went into depression. The statement of Aamir Khan’s daughter Ira Khan can also affect her film career. Actually, at this time Aamir Khan is in his third film Aamir’s first wife’s name was Reena Dutt, after divorcing her, Aamir married Kiran Rao, now Aamir is divorced from Kiran Rao as well, Aamir Khan’s name is Fatima Sana Shaikh these days. is being added but what is the truth it has not come out yet My mother is very sad due to the news, I used to get disturbed after hearing all those things about myself. At present, Aamir is in a lot of headlines these days for his upcoming film Lal Singh Chadha. Is it not a part of the promotion or has Aamir really decided to marry his daughter with a girl 5 years older than him, only time will tell.
Leave a comment