प्रहलाद पटेल नए भाजपा अध्यक्ष मध्य प्रदेश क्या
मध्य प्रदेश की राजनीति में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के साथ सब कुछ ठीक चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं की वजह से चर्चा में है पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा के केंद्र बिंदु में थे आज शुक्रवार को सुबह से ही सोशल मीडिया में एक खबर जमकर चल रही थी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की जगह बनाए गए यह अफवाह उस समय तेजी से उड़ गई जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने चले गए बस फिर क्या था
अफवाहों का बाजार गर्म हो गया दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के अंदर किसी न किसी बात को लेकर विरोध के सुर निकलकर बाहर तक आने लगे हैं पिछले दिनों सागर के मुद्दे पर जिस तरीके से गोपाल भार्गव ने आवाज उठाई थी उसके बाद भारतीय जनता पार्टी का संगठन सक्रिय हुआ गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी का ऐसा नाम ऐसा चेहरा जो कई चुनाव से हारा ही नहीं अगर वह कोई बात कहे तो बात तो गंभीर होगी गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसके बाद इन नेताओं की बैठक हुई वही प्रहलाद पटेल का एक ट्वीट भी सामने आ गया जिससे उन्होंने लिखा था मैं अपने पुराने मित्रों और अग्रज शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी इस मनाए स्थित से उबरने और सक्रियता के लिए एक पुराना प्रयोग कर संभल दिया संघर्ष के समय में आपस के प्रेम और विश्वास का एहसास हुआ प्रहलाद पटेल का यह ट्वीट ठीक उस समय आया जब प्रह्लाद नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय के साथ शिवराज से मिलकर बाहर निकले इस बीच के बाद यह माना जाने लगा मुख्यमंत्री तो नहीं बदला जाएगा हां प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया सोशल मीडिया में खबरें चलने लगे बीडी शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर प्रहलाद पटेल को नया अध्यक्ष बना दिया है हालाकी सोशल मीडिया में चली यह खबर केवल खबर ही बनकर रह गई
Prahlad Patel is the new BJP President Madhya Pradesh
Is everything not going well with the Bharatiya Janata Party in the politics of Madhya Pradesh? For the past few days, the Bharatiya Janata Party is in discussion because of its leaders. Earlier, Jyotiraditya Scindia, who left the Congress and joined the BJP, was at the center of the discussion. A news was doing the rounds on social media since Friday morning that Union minister Prahlad Patel was replaced by BD Sharma as the new state president of the Bharatiya Janata Party. When Union Minister Narendra Singh Tomar Prahlad Patel and National General Secretary of Bharatiya Janata Party Kailash Vijayvargiya went to meet Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh, then what was the market of rumors heated up, in fact for the last few days Bharatiya Janata Party Voices of protest about one or the other matter have started coming out to the outside,
after the manner in which Gopal Bhargava raised his voice on the issue of Sagar, after that the Bharatiya Janata Party organization became active Gopal Bhargava Such a name of the Bharatiya Janata Party The one who has not lost in many elections, if he says anything, then it will be serious. Gopal Bhargava and Govind Singh Rajput had complained to the Chief Minister, after which a meeting of these leaders took place, and a tweet of Prahlad Patel also came to the fore. Wrote, I express my heartfelt gratitude to my old friends and elders Shivraj Singh Chauhan, Narendra Singh Tomar and Kailash Vijayvargiya ji, who used an old experiment to recover me from this celebrated situation and for activism, in the time of struggle, mutual love and Vishwas realized this tweet of Prahlad Patel came at the exact time when Prahlad Narendra Singh Tomar came out after meeting Shivraj with Kailash Vijayvargiya. The market got hot, news started circulating in social media that Bharatiya Janata Party has removed BD Sharma from the post of state president and made Prahlad Patel the new president, however, this news which went on in social media remained just news.
Leave a comment