महंगे दाम में शराब बेचने वाले चार शराब दुकानों को किया गया निलंबित, अर्थदण्ड अधिरोपित
रीवा की शराब की दुकानों में हमेशा से ही प्रिंट रेट से ज्यादा दरों पर शराब बिकती थी नई कलेक्टर के आने के बाद महंगे दामों में शराब बेचने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्यवाही हो रही है रेट से अधिक दर पर शराब विक्रय करने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर चार शराब दूकानों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दुकानों पर अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया है। कलेक्टर द्वारा विक्रय रेट से अधिक दर पर शराब विक्रय करने पर कम्पोजिट मदिरा दुकान सगरा, कम्पोजिट मदिरा दुकान नईगढ़ी क्रमांक एक, कम्पोजिट मदिरा दुकान सिरमौर क्रमांक एक एवं कम्पोजिट मदिरा दुकान बैकुण्ठपुर को 3 जून के लिए निलंबन करते हुए प्रत्येक दुकान पर 10-10 हजार रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
Four liquor shops selling expensive liquor suspended, fine imposed
Liquor was always sold in Rewa’s liquor shops at rates higher than the print rate. After the arrival of the new collector, continuous action is being taken against the shopkeepers who sell liquor at expensive rates. Collector Smt. Pratibha Pal On the instructions of the four liquor shops have been suspended for a day. Along with this, fine has also been imposed on the shops. 10-10 thousand on each shop while suspending Composite Liquor Shop Sagra, Composite Liquor Shop Naigarhi Number One, Composite Liquor Shop Sirmaur Number One and Composite Liquor Shop Baikunthpur for June 3 for selling liquor at a rate higher than the selling rate by the Collector A penalty of Rs.
Leave a comment