रीवा में 5 साल की लड़की की लास् टैंक में तैरती हुई मिली
रीवा के समान थाना अंतर्गत बीती शाम से ही 5 साल की एक लड़की गायब थी लड़की की पहले तलाश की गई जब वह नहीं मिली तब पुलिस में सूचना दी गई पुलिस ने सारी रात तलाशा आज सुबह उसका शव वहीं पास में निर्माणाधीन मकान के टैंक में तैरता हुआ मिला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया मिली जानकारी के अनुसार सामान थाना अंतर्गत एक मकान का निर्माण कराया जा रहा जहां पर पति पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ श्रमिक का काम कर रहे थे पति मिस्त्री है पत्नी श्रमिक दोनों लोग वहीं पर काम करते थे लड़कियां वहीं पर आसपास खेलती रहती थी कल दोपहर बाद श्रमिक की छोटी बेटी गायब हो गई आसपास पहले तलाश किया गया जब कहीं नहीं मिली तब मकान मालिक और श्रमिक पहुंच गए सामान थाने वहां रिपोर्ट दर्ज कराई क्योंकि 5 साल की लड़की के गुम ने का मामला था पुलिस तेजी से सक्रिय हुई लड़की की फोटो सहित आसपास के थानों को सूचित किया गया समान थाने की टीम मौके पर पहुंची सभी संभावित जगह पर तलाश करने के बाद आज सुबह लड़की की तलाश है एक बार फिर प्रारंभ हुई उसी दौरान मकान के पास ही एक निर्माणाधीन मकान के पिछले हिस्से में बने टैंक में लड़की का शव बरामद कर लिया गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की तह तक पहुंचने का काम प्रारंभ कर दिया है लड़की टैंक तक कैसे पहुंचे टैंक में कैसे गिरी यह तो पुलिस जांच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा लड़की की मौत कैसे हुई कब हुई फिलहाल सुबह से ही लड़की की मौत की खबर समान थाना इलाके में चर्चाओं का विषय जरूर बनी रहे हर आदमी जानना चाहता था आखिर 5 साल की लड़की टैंक में कैसे गिर गई जबकि वह रोज ही उस इलाके में खेला करती थी वहीं पर रहा करती थी
A 5-year-old girl was found floating in the last tank in Rewa
A 5-year-old girl was missing since last evening under the same police station as Rewa. When she was not found, the police was informed. The police searched all night. This morning his dead body was found floating in the tank of the house under construction nearby. Police took the dead body and sent it to Sanjay Gandhi Hospital for post-mortem. Husband is a mason, wife is a laborer, both people used to work there, the girls used to play around there, yesterday afternoon, the younger daughter of the laborer went missing. The laborers reached the goods station, filed a report there because there was a case of missing 5-year-old girl. After this morning, the search for the girl started once again, during the same time, the dead body of the girl was recovered in a tank built in the rear of an under-construction house near the house, after sending the body for postmortem, the police reached the bottom of the matter How did the girl reach the tank, how did she fall into the tank, it is a matter of police investigation. It will be decided after the postmortem report, how did the girl die, when? The subject of discussions must remain, every man wanted to know how the 5-year-old girl fell into the tank, while she used to play in that area everyday and used to live there.
Leave a comment