Rewa Today Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रीवा के एस एफ मैदान में मध्य प्रदेश की जनता को 10 गारंटी देते हुए आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की बात कही. अरविंद केजरीवाल ने एक मशहूर विज्ञापन की लाइन को बोलते हुए कहा पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मध्य प्रदेश राजस्थान जैसे राज्यों में भाजपा और कांग्रेस की सेटिंग की बात कही.
अरविंद केजरीवाल का कहना था. इन दोनों पार्टियों ने तय कर रखा था पांच-पांच साल तक हम जनता को लूटेंगे. लेकिन हमने दिल्ली और पंजाब से दोनों को बाहर कर दिया .हम भ्रष्टाचार हटाने की बात करते थे. तो कहते थे इसके लिए चुनाव लड़ना पड़ता है. हमने चुनाव लड़ा दिल्ली में पहली बार 67 विधायक चुन कर आए. वही कांग्रेस का खाता नहीं खुला. वहीं भारतीय जनता पार्टी को तीन विधायक मिले. दूसरी बार हमारे 62 विधायक थे. तो भारतीय जनता पार्टी को आठ विधायक. कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला.
पंजाब की जनता दिल्ली आई थी. हमारे काम को उसने देखा पंजाब में जनता ने हमें भारी बहुमत दिया. हमने अपने दिल्ली के काम की वजह से पंजाब को जीता. अब मध्य प्रदेश की बारी है. अरविंद केजरीवाल ने रीवा में वन नेशन वन इलेक्शन की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा मैं तो कहता हूं हर महीने चुनाव होना चाहिए. कम से कम नेता आपके दरवाजे पर आएगा. आपके काम करेगा. वन नेशन वन इलेक्शन की बात को उन्होंने हवा में उड़ा दिया. उनका कहना था 5 साल में एक बार चुनाव साढे 4 साल नेता विदेश घूमेगा. आज देश को जरूरत है. वन नेशन वन एजुकेशन वन नेशन वन हेल्थ स्वास्थ्य कि. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने रीवा की धरती से 10 गारंटी मध्य प्रदेश की जनता को देने का वादा करते हुए कहा, हम वादे नहीं करते हम गारंटी देते हैं .हम जो कहते हैं वह करते भी हैं .उनका कहना था देश में शिक्षा फ्री होनी चाहिए .

बिजली फ्री होनी चाहिए. हेल्थ सिस्टम फ्री होना चाहिए. जब मैं इनकी फ्री की बात करता हूं. तो विरोधी रेवाड़ी की बात करते हैं. पैसे का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करना चाहिए. जो हमने दिल्ली पंजाब में किया है. भविष्य में मध्य प्रदेश में भी करके दिखाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल की बात करते हुए कहा दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर है. आज जज का बेटा और गरीब का बेटा एक साथ बैठकर पढ़ाई करता है. ऐसा है दिल्ली का एजुकेशन सिस्टम. अगर मध्य प्रदेश की जनता ने हमें चुना तो हम मध्य प्रदेश में भी यही सब करके दिखाएंगे. शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम बेहतर काम करके दिखाएंगे. वहीं दूसरी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान अपने ही अंदाज में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते नजर आए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाते हुए कहा 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है. दिल्ली में ईमानदार सरकार को कम करने नहीं देते . जब देखो तब परेशान करते हैं.
आज पंजाब तरक्की कर रहा है. बाहर के लोग पंजाब आ रहे हैं. पंजाब में 50 हजार करोड़ का निवेश लेकर आया हूं . आज हमारी पार्टी शहीदों को एक करोड रुपए की सम्मान राशि देती है. यह राशि मुख्यमंत्री घर जाकर देता है. पहले यह लोग शहिद की पत्नी को सिलाई मशीन दिया करते थे .यह हमें क्या देशभक्ति सिखाएंगे, जो इंडिया के नाम से नफरत करता हो. अनंतनाग में मैं अभी हाल ही में हमारे वीरों ने शहादत दी .देश के शहीदों की शहादत पर जी-20 का जश्न मना रहे थे प्रधानमंत्री. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान लगातार आक्रामक लेकिन धारा प्रवाह अंदाज में बोलते नजर आए.
Aam Aadmi Party supremo Arvind Kejriwal lashed out heavily at Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann Rewa.
Delhi Chief Minister Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal gave 10 guarantees to the people of Madhya Pradesh at the SF Maidan in Rewa and said that Aam Aadmi Party would be given a chance. Arvind Kejriwal quoted the line of a famous advertisement and said, first use and then trust. Arvind Kejriwal talked about the establishment of BJP and Congress in states like Delhi, Madhya Pradesh, Rajasthan. Arvind Kejriwal had this to say. Both these parties had decided that they would loot the public for five years each. But we expelled both from Delhi and Punjab. We used to talk about removing corruption. So they used to say that for this one has to contest elections. We contested elections and elected 67 MLAs for the first time in Delhi.
The same Congress account was not opened. Whereas Bharatiya Janata Party got three MLAs. Second time we had 62 MLAs. So Bharatiya Janata Party has eight MLAs. Congress’s account was not opened this time also. The people of Punjab had come to Delhi. He saw our work and the people of Punjab gave us an overwhelming majority. We won Punjab because of our work in Delhi. Now it is the turn of Madhya Pradesh. Arvind Kejriwal completely rejected the talk of One Nation One Election in Rewa and said that I say elections should be held every month. At least the leader will come to your door. Will work for you. He blew away the talk of One Nation One Election. He said that elections would be held once in 5 years and the leader would travel abroad for 4 and a half years. Today the country needs it. One Nation One Education One Nation One Health Health Ki. Along with this, Arvind Kejriwal promised to give 10 guarantees from the land of Rewa to the people of Madhya Pradesh and said, we do not make promises, we give guarantees. We also do what we say. He said that education should be free in the country.
Electricity should be free. Health system should be free. When I talk about their free. So the opponents talk about Rewari. Money should be used in a better way. Which we have done in Delhi Punjab. In future we will do it in Madhya Pradesh also. Talking about Delhi model, Arvind Kejriwal said that government schools of Delhi are better than private schools. Today the judge’s son and the poor man’s son sit together and study. Such is the education system of Delhi. If the people of Madhya Pradesh elect us then we will do the same in Madhya Pradesh also. Along with education, we will also do better work in the field of health. On the other hand, Punjab Chief Minister Bhagwat Singh Mann was seen putting the Bharatiya Janata Party and Congress in the dock in his own style. Making fun of the Bharatiya Janata Party, he said that when I write an amount of Rs 15 lakh, the pen stops. Honest government in Delhi is not allowed to be undermined. Whenever you see it, it disturbs you.

Today Punjab is progressing. People from outside are coming to Punjab. I have brought an investment of Rs 50 thousand crores in Punjab. Today our party gives an honorarium of Rs 1 crore to the martyrs. The Chief Minister gives this amount at home. Earlier these people used to give a sewing machine to the martyr’s wife. What patriotism will they teach us, who hate the name of India? Recently, our heroes were martyred in Anantnag. The Prime Minister was celebrating the G-20 on the martyrdom of the country’s martyrs. Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann were seen continuously speaking in an aggressive but fluent manner.
Leave a comment