Rewa Today Desk : रीवा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निंग आफीसर पीएस त्रिपाठी द्वारा की गई। संवीक्षा के उपरांत विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां में 14 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि इंजीनियर नरेन्द्र कुमार भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती बबिता साकेत इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामायण साकेत बहुजन समाज पार्टी, वरूण अम्बेडकर (विक्की) आम आदमी पार्टी, गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी, जोखूलाल प्रजापति पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), प्रीती वर्मा (साकेत) समाजवादी पार्टी, मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी) तथा रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों दिनेश कुमार सतनामी, पन्नाबाई प्रजापति, रमेश चन्द्र, राजनारायण तथा शिवदास कोरी के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
Leave a comment