Rewa Today Desk :रीवा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निंग आफीसर डॉ अनुराग तिवारी द्वारा की गई। संवीक्षा के उपरांत विधानसभा क्षेत्र रीवा में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग आफीसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर दीपक पटेल आम आदमी पार्टी, मधुमासचन्द्र सोनी बहुजन समाज पार्टी, इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेन्द्र शुक्ल भारतीय जनता पार्टी, अब्दुल बफाती अंसारी समाजवादी पार्टी, अमित कुमार तिवारी मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी, अविनाश श्रीवास्तव अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, डॉ तोषण सिंह सपाक्स पार्टी, एडवोकेट रविशंकर माझी पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), रहस लाल नेशनल जागरण पार्टी तथा रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी के नामांकन वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थी प्रदीप कुमार बसोर, रामकिशन नीरत, सुनील सोनी खड्डी 42, सुमित सिंह एवं सुशील मिश्रा सबके महाराज के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान वैध पाए गए।
Leave a comment