Rewa news: Flights will start flying from Rewa Airport from this day, the complete schedule is here. Only this many hours are left for flying the planes
रीवा एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा शुरू होने में केवल 2 दिन बचे हैं. जी हां 25 नवंबर से रीवा से उड़ेंगे हवाई जहाज, लंबे समय बाद अंततः वह घड़ी आ ही गई, जिसका इंतजार रीवा शहर के लोगों को लंबे समय से था. पिछले महीने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इस दौरान रीवा में प्रदेश के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मौजूद थे. एयरपोर्ट पर उद्घाटन की बेला पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई घोषणाएं की थी, जिसमें सबसे प्रमुख थी. कम से कम पैसे में हवाई यात्रा।
Rewa news: रीवा भोपाल का किराया 999 होगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कहा था, एक महीने के लिए रीवा से भोपाल भोपाल से रीवा यात्रा करने वाले ₹1000 से कम में यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने 999 रुपए का ऐलान किया था, मुख्यमंत्री ने कहा था, बाकी का पैसा प्रदेश सरकार भरेगी. रीवा वालों को जितनी सुविधा चाहिए मैं सब दूंगा. अब जब लंबे समय बाद नियमित रूप से हवाई जहाज उड़ने की बात हो रही है, तब देखना है, किस तरीके की सुविधा कंपनियां रीवा के लोगो को प्रदान करती हैं. कितने हवाई जहाज उड़ेंगे, किस-किस रूट पर उड़ेंगे. धीरे-धीरे अब इस राज से पर्दा उठने लगा है.।
फ्लाई बिग की ऑफिशल वेबसाइट में है पूरा डाटा: Rewa news
अगर आप हवाई जहाज से रीवा से सफर करना चाहते हैं, तो आपको फ्लाई बिग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर डालनी पड़ेगी. जहां पर पूरा शेड्यूल मौजूद है. कब किस तरीके से रीवा में हवाई जहाज आएंगे, और जाएंगे. क्या समय सीमा होगी, किस-किस रूट पर हवाई जहाज उड़ेंगे, इसकी पूरी जानकारी अब उपलब्ध हो गई है.. तो आप तैयार हो सकते हैं, रीवा से हवाई जहाज में सफर करने के लिए. अब देखना है, हवाई चप्पल वाला हवाई यात्रा कितने दिनों तक करता है.
Leave a comment