देशभर की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी होगी रीवा में एकत्र, 21 जनवरी से 25 जनवरी तक, रीवा के विश्वविद्यालय स्टेडियम और टीआरएस कॉलेज के मैदान में.
Rewa Today Desk : रीवा शहर में धीरे-धीरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान तैयार किया जा रहे हैं. इसी के साथ बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके चलते रीवा में पहली बार देशभर की बड़ी यूनिवर्सिटी के बड़े खिलाड़ी, वह भी महिला खिलाड़ी एकत्र होगी, रीवा के विश्वविद्यालय मैदान और टीआरएस कॉलेज के मैदान में. मौका होगा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले सुबह 11:00 से लेकर रात तक खेले जाएंगे. इसका सीधा सा अर्थ है, दिन और रात दोनों मुकाबले रात को दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में 20 से 25 ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इसके पूर्व भाग ले चुके हैं. यह रीवा शहर के खिलाड़ियों खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी. जब उन्हें रीवा में बड़े खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका मिलेगा.
कब से कब तक होगी प्रतियोगिता
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 21 जनवरी से 25 जनवरी तक खेली जाएगी इसके लिए टीआरएस कॉलेज का मैदान भी खासतौर से तैयार कराया गया है कुछ मुकाबले इस मैदान में भी खेले जाएंगे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा, रीवा शहर में पहली बार अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे देश की टीमों को 4 जोन में बांटा गया है. पूर्वी क्षेत्र की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी, आईआईटी भुवनेश्वर, एडेमास विश्वविद्यालय कोलकाता. वर्धमान विश्वविद्यालय कोलकाता. पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर. पश्चिम क्षेत्र से पीडीयूएस विश्वविद्यालय सीकंर स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय, एसकेडी विश्वविद्यालय हनुमानगढ़. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय. उत्तरी क्षेत्र से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, एलपीयू फगवाड़ा कुरुक्षेत्र. विश्वविद्यालय. जेएनडीयू अमृतसर, दक्षिण क्षेत्र से एसआरएम विश्वविद्यालय जयपुर, विश्वविद्यालय एमजी विश्वविद्यालय कोट्टयम, और कालीकट विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी. इन टीमों में राष्ट्रीय स्तर के महिला खिलाड़ी भी काफी तादाद में रीवा पहुंचेंगे. यह जानकारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर राम भूषण मिश्रा ने दी है.
Leave a comment