Rewa Today Desk :पूरी दुनिया में 200 से ज्यादा देश है इन सब की मुद्रा उनकी आर्थिक हालात का जायजा लिया जाता है जीडीपी से किसी भी देश की इकोनामी उसके हार्दिक हालत की जानकारी मिलती है उसे देश की जीडीपी से फिलहाल पूरी दुनिया में 19 ऐसे देश हैं जिनकी जीडीपी एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है भारत का नंबर इन 200 देश में चौथे नंबर पर है यह अपने आप में काफी बड़ी बात है हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है
जीडीपी आखिर है क्या किसी भी देश की आर्थिक स्थिति जानने का सबसे आसान तरीका है, उसकी जीडीपी के बारे में जानकारी होना आज भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर के आसपास मौजूद है, जीडीपी का अर्थ है, सकल घरेलू उत्पाद किसी भी 1 साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कीमत को जीडीपी यानी ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट कहते हैं, जिस तरीके से हम स्कूल में परीक्षा देते हैं साल भर पढ़ाई के बाद हमारा रिजल्ट कार्ड यह बताता है, हमने साल भर में क्या किया, ठीक वैसा ही होता है जीडीपी मापने का पैमाना साल भर में देश में अर्थव्यवस्था ने किस तरीके से काम किया देश ने कितने समान का उत्पादन किया सेवा क्षेत्र में क्या बढ़ोतरी की. जीडीपी से एक निश्चित समय में देश में हुए आर्थिक विकास और ग्रौथ की जानकारी मिलती है ,भारत में सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस इसका चार बार आकलन करता है.
इसको आसान शब्दों में समझिए आपने अपने घर में कितना काम करके कितने पैसे कमाए वह हुई आपके घर की जीडीपी ठीक इसी तरीके से पूरे देश की जीडीपी का आकलन किया जाता है, उत्पादन और सेवा क्षेत्र में जोड़कर पिछले बार से ज्यादा है, तो बढ़ोतरी काम है तो गिरावट कहीं जा सकती है.पूरे देश दुनिया की जीडीपी में कौन किस नंबर पर मौजूद है पूरे देश दुनिया की बात की जाए तो अमेरिका 26.95 ट्रिलियन डॉलर के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. चीन काफी पीछे है 17.7 अरब डॉलर के साथ. जर्मनी 4.4 ट्रिलियन डॉलर के साथ जीडीपी में तीसरे नंबर पर मौजूद है, चौथे नंबर पर जापान है, जापान की जीडीपी 4.23 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है. इसके बाद पांचवें नंबर पर भारत है. भारत की जीडीपी इस समय 3.73 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. छठवें नंबर पर 3.33 ट्रिलियन डॉलर के साथ ब्रिटेन मौजूद है. ब्रिटेन के बाद फ्रांस 3.25 ट्रिलियन डॉलर सांतवे नंबर पर मौजूद है. इटली 2.59 ट्रिलियन डॉलर आठवें नंबर पर, ब्राज़ील 2.3 ट्रिलियन डॉलर ,कनाडा 2.12 ट्रिलियन डॉलर, दसवें नंबर पर काबिज है.
किसी जमाने में रुस एक बेहद मजबूत देश माना जाता था. लेकिन यूक्रेन से युद्ध के बाद रूस 1.86 ट्रिलियन डॉलर के साथ 11 नंबर पर मौजूद है. 12वे नंबर पर मेक्सिको 1.81 ट्रिलियन डॉलर, दक्षिण कोरिया 1.71 ट्रिलियन डॉलर, ऑस्ट्रेलिया 1.69 ट्रिलियन डॉलर, स्पेन 1.2 ट्रिलियन डॉलर, इंडोनेशियाई 1.42 ट्रिलियन डॉलर, तुर्की 1.15 ट्रिलियन डॉलर, नीदरलैंड 1.09 ट्रिलियन डॉलर, सऊदी अरब 1.07 ट्रिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में मौजूद है.
कब कौन सा देश ट्रिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हुआ अमेरिका की बात की जाए तो अमेरिका आज से लगभग 34 साल पहले 1969 में 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में पहुंच गया था, आज उसकी इकोनामी 26.95 है. वहीं जापान 1978 में एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी पर पहुंचा था .जर्मनी 1986 और फ्रांस को 1988 में एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का गौरव हासिल हुआ. चीन ने तेजी से तरक्की की 1998 में एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ दुनिया में दूसरे नंबर पर काबिज है. कनाडा और स्पेन ने यहां तक पहुंचने में सन 2004 तक का समय लिया. 2006 ब्राजील और दक्षिण कोरिया. 2007 मैं भारत मेक्सिको और रूस ने इस माइल स्टोन को छुआ. उसके बाद आस्ट्रेलिया ने 2008, इंडोनेशिया ने 2017 में. नीदरलैंड ने 2021 में. सऊदी अरब ने 2022, 2023 में तुर्की भी ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में शामिल हुआ.
भारत पांचवें नंबर पर है काबिज भारत की बात की जाए तो भारत ने तेजी से तरक्की की. भारत ने इस मुकाम को अपनी आजादी के 60 साल बाद 2007 में छुआ था. उसके बाद भारत लगातार तरक्की करता रहा. अभी हाल में ही ब्रिटेन को भारत ने पीछे छोड़ा है. और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में इस समय मौजूद है. यह हमारे लिए गौरव की बात है .अगर इसी रफ्तार से तरक्की होती रही तो हम कुछ सालों में ही जापान को पीछे छोड़ देंगे .और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएंगे. उसके बाद हमें जर्मनी को पीछे छोड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा. हम कह सकते हैं बहुत जल्दी हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मौजूद होंगे.
Leave a comment