Sunday , 13 July 2025
    अमहिया पुलिस ने मोबाईल और पर्स लूट की घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार
    Madhya-PradeshpoliceRewaरीवा टुडे

    rewa today :अमहिया पुलिस ने मोबाईल और पर्स लूट की घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार

    Amhiya police arrested the accused in the incident of mobile and purse robbery

    Rewa Today Desk : थाना प्रभारी अमहिया अरविंद सिंह राठौड़ थाना स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दो अलग-अलग मोबाईल और पर्स लूट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।


    घटना का विवरण 26. अक्टूबर को दोपहर करीबन 12.00 बजे ऊषा यादव पति विष्णुकांत यादव निवासी उर्रहट के साथ मोटर साईकल सवार अज्ञात आरोपी द्वारा पर्स छुड़ाने की घटना को अंजाम दिया गया था इस मामले मे थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 519/23 धारा 356,379 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दूसरी घटना में 27 अक्टूबर को रोशनी सिंह पिता देवशंकर सिंह निवासी रतहरा रीवा के साथ मानस भवन के पास मोटर साईकल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल लूट की घटना की गई थी जिस पर शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 520/23 धारा 392 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
    वही एक अन्य मामले में दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान आरोपी द्वारा टी. आर. एस. कालेज के ग्राउंड से मोटर साईकल क्रमाक MP17HA9203 चोरी की गई थी जिस पर नवल किशोर मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा द्वारा थाना सिविल लाईन मे रिपोर्ट की गई थी जिस पर थाना सिविल लाईन मे अप.क्र. 596 / 23 धारा 379 ता० हि कायम कर विवेचना मे लिया गया।


    उपरोक्त तीनो मामलों मे मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक संदेही को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई. तीनों ही वारदात एक ही अपराधी ने की अपराधी के कब्जे से तीनो मामलों की गई लूट का माल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त चोरी का एक मोबाईल और आरोपी के पास से मिला है जिसके संबंध मे सायबर सेल से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त मामलो मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।

    आरोपी के पास से पुलिस ने इस सामान को किया बरामद पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है पूछताछ में उसने इन सामानों को बरामद कराया एक नग मोबाईल आईक्यु कंपनी का कीमती लगभग 13000/- रुपये । एक नग मोबाईल आईटेल कंपनी का कीमती लगभग 10000/- रुपये ।. एक नग मोबाईल रियलमी कंपनी 10000/- रुपये ।
    1000/- रुपये नगदी । इसी के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल कीमती करीबन 40000/- कुल कीमत समान की 74,000/-रुपये।
    गिरफ्तार आरोपी सानू सेन पिता वीरभान सेन निवासी अमरईया टोला निपनिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा (म.प्र.) का रहने वाला बताया गया है जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

    इनकी रही सराहनीय भूमिका– उनि अरविन्द सिंह सांख्यिकी, उनि मृगेन्द्र सिंह, सउनि राजेन्द्र डोडा, प्र. आर. मकरध्वज तिवारी, प्रा. आर. कृष्णपाल सिंह, प्रअ. आर. अरुण चौधरी, प्र. आर.आर. मूर्ति रावत, आर. जीतेन्द्र सेन, आर. शरद सिंह चंदेल, आर. विक्रम वर्मा, आर. विकास तिवारी, आर. पीयूष मिश्रा, आर. मनोज यादव, और सायबर सेल टीम रीवा।
    पकड़े गए अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड कुछ ऐसा रहा
    सानू सेन पिता वीरभान सेन निवासी अमरईया टोला निपनिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा (म.प्र.)क्र.अप.क्र.धाराथाना

    अपराध क्रमांक 508/19 के तहत धारा 379 भा0द0वि0सिविल लाईन अपराध क्रमांक35/20 धारा411,379 भा0द0वि0
    सिविल लाईन अपराध क्रमांक
    36/20 धरा 379 भा0द0वि0
    सिविल लाईन अपराध क्रमांक596/23 धारा379 भा0द0वि0सिविल लाईन अपराध क्रमांक519/23 धारा356,379 भा0द0वि0
    अमहिया अपराध क्रमांक520/23 धारा392 भा0द0वि0
    अमहिया मैं पांच मामले पहले से ही दर्ज थे.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...