Rewa Today Desk : थाना प्रभारी अमहिया अरविंद सिंह राठौड़ थाना स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दो अलग-अलग मोबाईल और पर्स लूट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
घटना का विवरण 26. अक्टूबर को दोपहर करीबन 12.00 बजे ऊषा यादव पति विष्णुकांत यादव निवासी उर्रहट के साथ मोटर साईकल सवार अज्ञात आरोपी द्वारा पर्स छुड़ाने की घटना को अंजाम दिया गया था इस मामले मे थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 519/23 धारा 356,379 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दूसरी घटना में 27 अक्टूबर को रोशनी सिंह पिता देवशंकर सिंह निवासी रतहरा रीवा के साथ मानस भवन के पास मोटर साईकल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल लूट की घटना की गई थी जिस पर शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना अमहिया मे अपराध क्रमांक 520/23 धारा 392 ता०हि० का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
वही एक अन्य मामले में दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान आरोपी द्वारा टी. आर. एस. कालेज के ग्राउंड से मोटर साईकल क्रमाक MP17HA9203 चोरी की गई थी जिस पर नवल किशोर मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा द्वारा थाना सिविल लाईन मे रिपोर्ट की गई थी जिस पर थाना सिविल लाईन मे अप.क्र. 596 / 23 धारा 379 ता० हि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उपरोक्त तीनो मामलों मे मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक संदेही को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई. तीनों ही वारदात एक ही अपराधी ने की अपराधी के कब्जे से तीनो मामलों की गई लूट का माल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त चोरी का एक मोबाईल और आरोपी के पास से मिला है जिसके संबंध मे सायबर सेल से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त मामलो मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी के पास से पुलिस ने इस सामान को किया बरामद पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है पूछताछ में उसने इन सामानों को बरामद कराया एक नग मोबाईल आईक्यु कंपनी का कीमती लगभग 13000/- रुपये । एक नग मोबाईल आईटेल कंपनी का कीमती लगभग 10000/- रुपये ।. एक नग मोबाईल रियलमी कंपनी 10000/- रुपये ।
1000/- रुपये नगदी । इसी के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल कीमती करीबन 40000/- कुल कीमत समान की 74,000/-रुपये।
गिरफ्तार आरोपी सानू सेन पिता वीरभान सेन निवासी अमरईया टोला निपनिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा (म.प्र.) का रहने वाला बताया गया है जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
इनकी रही सराहनीय भूमिका– उनि अरविन्द सिंह सांख्यिकी, उनि मृगेन्द्र सिंह, सउनि राजेन्द्र डोडा, प्र. आर. मकरध्वज तिवारी, प्रा. आर. कृष्णपाल सिंह, प्रअ. आर. अरुण चौधरी, प्र. आर.आर. मूर्ति रावत, आर. जीतेन्द्र सेन, आर. शरद सिंह चंदेल, आर. विक्रम वर्मा, आर. विकास तिवारी, आर. पीयूष मिश्रा, आर. मनोज यादव, और सायबर सेल टीम रीवा।
पकड़े गए अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड कुछ ऐसा रहा
सानू सेन पिता वीरभान सेन निवासी अमरईया टोला निपनिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा (म.प्र.)क्र.अप.क्र.धाराथाना
अपराध क्रमांक 508/19 के तहत धारा 379 भा0द0वि0सिविल लाईन अपराध क्रमांक35/20 धारा411,379 भा0द0वि0
सिविल लाईन अपराध क्रमांक
36/20 धरा 379 भा0द0वि0
सिविल लाईन अपराध क्रमांक596/23 धारा379 भा0द0वि0सिविल लाईन अपराध क्रमांक519/23 धारा356,379 भा0द0वि0
अमहिया अपराध क्रमांक520/23 धारा392 भा0द0वि0
अमहिया मैं पांच मामले पहले से ही दर्ज थे.
Leave a comment