Saturday , 10 January 2026
    अध्यक्ष से नाराज होकर, बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद से चार पार्षदों का इस्तीफा
    IndiaMadhya-Pradesh

    Rewa Today : अध्यक्ष से नाराज होकर, बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद से चार पार्षदों का इस्तीफा

    Angry with the chairman, four councilors resign from Baikunthpur Nagar Palika Parishad

    अध्यक्ष के रवैया से नाराज होकर, बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद से चारो पार्षदों का इस्तीफा. वीरेंद्र सोनी, तारावती आदिवासी ,कमल कुमारी साकेत बृजेश बरेठा, ने पी आई सी से दिया इस्तीफा सभी पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं.

    Rewa Today Desk : जिले में भारतीय जनता पार्टी में लगातार बगावत के सुर नजर आ रहे हैं. कहीं विधायक आपस में लड़ रहे हैं. तो कहीं अध्यक्ष पार्षद. इस बार मामला सामने आया है, रीवा से महज 20 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर से, जहां भारतीय जनता पार्टी के चार पार्षदों ने बैकुंठपुर पालिका काउंसिल से इस्तीफा दे दिया. यह अपने आप में काफी बड़ी खबर है.

    क्यों दिया इस्तीफा

    नगर परिषद बैकुंठपुर के चार पार्षदों ने इस्तीफा देते हुए बताया कि, ढाई साल हुए हम लोग को परिषद का सदस्य बने हुए. जब पहली मीटिंग हुई थी, तब 49 प्रस्ताव पास हुए थे. ढाई सालों में एक दो को छोड़कर कहीं भी काम प्रारंभ नहीं हुआ. आखिर जनता ने हमें चुना, जनता को हमें जवाब देना पड़ता है. अध्यक्ष अपनी मनमानी करते हैं. जब हम लोग की सुनवाई ही नहीं है, तो हम लोग के सदस्य रहने का क्या फायदा. जिसके चलते आज हम लोगों ने अपने-अपने इस्तीफा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौप दिया है.

    क्यों बनाई गई थी बैकुंठपुर नगर परिषद

    बैकुंठपुर के विकास के लिए रूपरेखा बनाकर बैकुंठपुर का विकास करना था. इसलिए पार्षदों के चुनाव के बाद चुने गए पार्षदों में से बैकुंठपुर नगर परिषद PIC का गठन हुआ, हर पार्षदों का हर विभाग का मूल अधिकार मिला, जलकर नवनिर्माण क्रय विक्रय से लेकर कई पार्षदों को मूल अधिकार मिले हैं. लेकिन परिषद के सदस्यों का कहना है, उनके हिसाब से कोई भी काम नहीं हो रहा. जैसा की नगर परिषद में समय-समय पर कार्य होना चाहिए. हमारे यहां की सबसे बड़ी समस्या, स्वच्छता, मीठे पानी से लेकर नाली निर्माण, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, सड़क निर्माण, तालाबों के सौंदर्य करण की थी. लेकिन सभी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं. हम लोगों ने पिछली बैठक पर कई एजेंडा को गति न मिलने पर विकास कार्य अधूरे किए जाने पर सवाल उठाए थे. लेकिन हमारी नहीं सुनी गई. जिसके चलते आज हम लोगों ने असंतुष्ट होने के कारण pic पद से इस्तीफा दे दिया.

    इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा

    बैकुंठपुर नगर परिषद से इस्तीफा देने वाले भाजपा के चार पार्षद, वीरेंद्र सोनी, तारावती आदिवासी, कमल कुमारी साकेत और ब्रिजेश बरेठा है. जिन्होंने अध्यक्ष की कार्य प्रणाली से नाराज होकर पीआईसी से इस्तीफा दे दिया है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी में करोड़ों के हवाला कांड में हाई-वोल्टेज ड्रामा, IG ने SP का निलंबन आदेश किया निरस्त

    सिवनी। जिले में हवाला के करोड़ों रुपये से जुड़े प्रकरण ने एक...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...

    Two gang rape accused sentenced to 20 years each
    IndiaRewa

    Rewa Today : सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

    Rewa Today Desk । जिले में नए कोर्ट की शुरुआत के साथ...

    Seoni News
    IndiaMadhya-Pradesh

    सिवनी जिले में पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले

    आदेश जारी — आठ थानों के विवेचना प्रभारियों सहित कई अधिकारियों का...