Rewa Today Desk :रविवार को एनिमल ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी, और 500 करोड़ के ऊपर का आंकड़ा छू लिया. इस साल यह चौथी फिल्म जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. इसके पहले शाहरुख की पठान और जवान सलमान की टाइगर 3 और सनी की गदर 2 ने 500 के आंकड़े को पार किया था.
कैसा रहा एनिमल का वीकेंड रणबीर कपूर की एनिमल की बात की जाए तो वीकेंड धमाकेदार रहा. जिस तरीके से शनिवार के पहले फिल्म की कमाई गिरी थी, उसकी भरपाई कर दी शनिवार और इतवार ने. शनिवार की बात की जाए तो फिल्म ने 12.8 करोड रुपए की कमाई की, वही इतवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया, फिल्म 15 करोड़ पर पहुंच गई. इसके चलते फिल्म का कलेक्शन 512.94 करोड रुपए हो गया, और फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को छू गई. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म 800 करोड़ के ऊपर जा चुकी है. माना जा रहा है एनिमल की यही रफ्तार रही, तो फिल्म 1000 के आंकड़े को भी छू सकती है.
रणबीर कपूर की आज तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रणवीर की बात की जाए तो रणवीर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म संजय दत्त की जीवनी पर बनी सामजुटी उसके बाद रणबीर की है सबसे बड़ी फिल्म साबित हो गई है कमाई के मामले पर फिल्में रणवीर के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई फिल्म ने 17 दिन में 500 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े पर्दे पर जमकर अभी भी धमाल मचा रही है.
नजर डालते हैं 17 दिन के कलेक्शन पर एनिमल के 17 दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो, पहले दिन 63.8 करोड रुपए, दूसरे दिन 66.27 करोड रुपए, तीसरे दिन सर्वाधिक 71.46 करोड रुपए, चौथे दिन 43.96 करोड रुपए, पांचवें दिन 37.47 करोड रुपए, छठवें दिन 30.39 करोड रुपए, सातवें दिन 24.23 करोड रुपए, आठवें दिन 22.95 करोड रुपए, नौवे दिन की बात की जाए तो आंकड़े एक बार फिर उछाल फिल्म पहुंच गई 34.74 करोड रुपए पर, दसवें दिन यह और बढ़ गई 36 करोड रुपए, उसके बाद ग्राफ गिरा 11 दिन 13.85 करोड़ रुपये, 12 दिन 12.7 2 करोड रुपए, 13 दिन 10.25 करोड़ रुपये, 14 दिन 8.75 करोड़ रुपये, 15 दिन 8.3 करोड़ रुपये, 16 दिन 12.8 करोड रुपए सत्रवे दिन 15 करोड रुपए इस तरीके से फिल्म अभी तक 500 करोड़ को आसानी से पार कर चुकी है, अब देखना है यह आंकड़ा कहां पर जाकर रुकता है.
Leave a comment