Rewa Today Desk :रीवा में एक बार फिर लक्ष्मी एजुकेशन और ट्रेनिंग समिति अविष्कार फाउंडेशन के साथ मिलकर कला उत्सव के साथ विंध्य विज्ञान मेला भी लगाने जा रही है करवा चौथ एवं दीपावली त्यौहार के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में कला उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है रीवा जिले के आत्मनिर्भर महिला उद्यमियों के लिए यह आयोजन उपयोगी सिद्ध हो इस उद्देश्य के साथ कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है इसके अलावा दिव्यांग जनों द्वारा बनाई गई हस्तकला सामग्री भी इस कला उत्सव में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी ।

साथ ही अविष्कार फाउंडेशन के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए गत वर्ष की भाँति विंध्य विज्ञान मेला का आयोजन विभिन्न तकनीकी एवं पर्यावरण संरक्षण की थीम के साथ रहेगा।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए, लक्ष्मी एजुकेशन ट्रेनर नीलांजना पांडे ने बताया की हम पिछले दो वर्षों से कला उत्सव चैरिटेबल एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रीवा सहित अन्य क्षेत्र की भी महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देते हुए स्टॉल के माध्यम से उनके द्वारा बनाए गए वस्तुएं, एवं रेडीमेड कपड़ों ज्वेलरी होम डेकोर आइटम की प्रदर्शनी लगाई जाती है, लक्ष्मी एजुकेशन की सचिव सोनाली श्रीवास्तव द्वारा बताया गया इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन को एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना था जिसके लिए उन्हें एक ऐसे स्थान की आवश्यकता थी जहां सभी वर्ग के लोग एक साथ एक छत के नीचे मिलकर व्यवसाय एवं समाज कल्याण के कार्य कर सकें, यहां दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रही संस्थाएं, महिला उद्यमी, और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हमारा सहयोग करते हैं।
आविष्कार एवं लक्ष्मी एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान मे निराला नगर स्लम बस्ती मे संचालित अंकुर पाठशाला के बच्चों की सामूहिक मदद हो सके एवं उनकी कला तथा शिक्षा को उचित मंच मिले यह मूल उद्धेश्य है
अविष्कार फाउंडेशन की सचिव प्रिया चतुर्वेदी ने बतलाया कि 29 अक्टूबर को संस्था द्वारा JNCT कालेज के सहयोग से विंध्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है, जिसे सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए पूर्णता निशुल्क रखा गया है , 2 आयु समूह के बच्चे इसमे सामिल हो सकते है, और इसका संचालन एवं संरक्षण अविष्कार फाउंडेशन के राजेश शर्मा, मोहित त्रिपाठी, एवं अरविंद शर्मा, अंशुमन गुप्ता करेंगे।
“Art Utsav” will be organized on 27-28-29 October and “Vindhya Science Fair 2023” on 29 October at Krishna Raj Kapoor Auditorium in Rewa.
Once again in Rewa, Lakshmi Education and Training Committee in collaboration with Avishkar Foundation is going to organize Vindhya Science Fair along with Art Utsav. Like last year, this year also Art Utsav 2023 will be organized at the local Krishna Raj Kapoor Auditorium for Karva Chauth and Diwali festival. The program is being organized with the aim that this event should prove useful for the self-reliant women entrepreneurs of Rewa district.
Apart from this, the handicraft items made by the disabled people will also be the center of attraction in this art festival. Also, like last year, Vindhya Science Fair will be organized with various technical and environmental protection themes for the talented students of Avishkar Foundation. Addressing the press conference, Lakshmi Education Trainer Neelanjana Pandey said that we have been organizing art fair for the last two years.
Utsav Charitable Exhibition is being organized in which, giving priority to women entrepreneurs from Rewa and other areas, the items made by them and readymade clothes, jewelery and home decor items are displayed through stalls, said Sonali, Secretary of Lakshmi Education. Srivastava told that the main objective of this exhibition was to connect the disabled people and women of weaker sections with the main stream of the society, for which they needed a place where people of all classes could come together under one roof for business and social welfare. So that we can work, organizations working for disabled children, women entrepreneurs, and eminent personalities of the city support us.
The basic objective is to provide collective help to the children of Ankur Pathshala, run in Nirala Nagar slum under the joint aegis of Aavishkaar and Laxmi Education, and to provide a proper platform to their art and education.
Priya Chaturvedi, Secretary of Avishkar Foundation, said that Vindhya Science Fair has been organized by the organization in collaboration with JNCT College on October 29, which has been kept completely free for government school children, children of 2 age groups can participate in it. And it will be operated and conserved by Rajesh Sharma, Mohit Tripathi, Arvind Sharma, Anshuman Gupta of Avishkar Foundation.
Leave a comment