सहायक उत्पाद शुल्क अधिकारी को निगरानी अधिकारी नियुक्त किया गया
लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री पर नजर रखने के लिए निगरानी टीम की तैनाती की गयी है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस कार्य के लिये सहायक आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह को निगरानी अधिकारी नियुक्त किया है। निगरानी टीम में सहायक आबकारी निरीक्षक अभिमन्यु पाठक, सुश्री सबनम बेगम, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मनोज कुमार बेलवंशी, सुश्री नेहा प्रजापति, सुश्री अदिति अग्रवाल और सुश्री वीणा पयासी शामिल हैं। कलेक्टर ने निगरानी दल को जिले भर की लाइसेंसी शराब दुकानों एवं गोदामों का प्रतिदिन निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.
Leave a comment