Sunday , 6 July 2025
    atralya police got the acaused
    रीवा टुडे

    Rewa जिले के थाना अतरैला पुलिस ने 6000 हजार के इनामी हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

    Rewa Today Desk : रीवा जिले के थाना अतरैला के थाना प्रभारी अभिषेक खरे व स्टाफ व्दारा हत्या के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया


    क्या था मामला

    अतरैला पुलिस को 18 मई को सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम गंज की तरफ बहरा (नाला) में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव की पहचान अगल बगल के थाना से कराई गई जिसमें पता चला कि मृतक विहारी लाल माझी उर्फ बेटू पिता अच्छेलाल माझी उम्र 22 वर्ष निवासी बाबा की बगार सितलहा थाना जवा 15 मई को अपने घर से शादी में जाने को कहकर अपने दोस्त अतुल मांझी के साथ अतुल मांझी की मोटरसायकल से निकला था जो तीन दिन तक घर नहीं पहुंचा तो थाना जवा में मृतक के पिता व्दारा बिहारीलाल माझी की गुमसुदगी दर्ज करायी गयी थी मृतक की पहचान होने के बाद प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या कर लाश को लाकर नाले के पास झाडियों में छुपा देना पाये जाने से अज्ञात आरोपी कि विरुद्ध धारा 302, 201, का अपराध पंजीबद्द कर जांच प्रारंभ की गई आरोपी कैसे पकड़ में आया कितने का था इनाम मृतक के डिटेल सायबर सेल रीवा से प्राप्त की गई जिसमें मृतक बिहारीताल माझी व्दारा विधिविरुद्ध बालिका से बात करना पाया गया जो विधि विरुद्ध बालिका से पूछताछ की गई जो रामसागर कोल, गौरव कुमार कोल, राहुल कोल के साथ मिलकर मृतक बिहारीलाल मांझी को मिलने के लिये बुलाकर हत्या करना व लाश को बहरा नाला के पास पत्ते झाड़ियों से छुपाना बतायी मामले में अन्य आरोपियों से पूछताछ की गई जो जुर्म करना स्वीकार किये विधि विरुद्ध बालिका एवं गौरव कुमार कोल और राहुल कोल को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में 24 मई को 2023 को पेश किया गया मामले का एक आरोपी रामसागर कोल उसी समय से से फरार था पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा फरार आरोपी रामसागर कोल के ऊपर 6000 रुपये का इनाम घोषित किया गया आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी आरोपी रामसागर कोल 15. अगस्त 23 को दस्तायब हुआ जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकर किया जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
    आरोपी कहां का था उसको पकड़ने में किसकी रही भूमिका
    रामसागर कोल पिता राजनाथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दादर गावा 138 थाना जवा जिला रीवा का रहने वालाथा उसको पकड़ने में
    विशेष भूमिका थाना प्रभारी उप निरी. अभिषेक खरे, प्र. आर. 29 शीलध्वज, प्र. आर. 04 मजमून खान, प्र.आर. 960 ओमप्रकाश रावत, आर. 298 सुनीत, आर. 586 कृष्णपाल सिंह, सैनिक 97 राजेन्द्र सिंह की राही ।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *