No need for much paperwork and no need for a savings account, this Digital FD is very useful, you get many benefits along with great returns
Benefits of Digital FD: जब भी आप किसी बैंक में FD कराने जाते हैं तो सबसे पहले आपका उस बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा आपको कागजी कार्रवाई पर भी ध्यान देना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी FD के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको न तो सेविंग अकाउंट की जरूरत है और न ही ज्यादा कागजी कार्रवाई की। जिसमें आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं डिजिटल FD की। कई बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल FD की सुविधा देते हैं।
जानिए क्या होती है Auto Sweep Service? जिसमें बैंक अकाउंट में मिलता है सामान्य से 4 से गुना ज्यादा ब्याज
जिसमें निवेश की प्रक्रिया बेहद आसान है। डिजिटल FD ब्याज के साथ-साथ कई अन्य फायदे भी देती है।बेहतरीन निवेश विकल्प, जानें फायदेडिजिटल FD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको उसी बैंक में सेविंग अकाउंट की जरूरत नहीं होती। अगर आपका किसी दूसरे बैंक में सेविंग अकाउंट है तो भी चलेगा। इसके साथ ही ज्यादा कागजी कार्रवाई करने की भी जरूरत नहीं होती। डिजिटल FD के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
जिसके बाद ग्राहक महज सात मिनट में FD में निवेश कर सकते हैं।निवेश के इस तरीके के जरिए निवेशकों को FD की मैच्योरिटी से पहले निकासी की सुविधा भी मिलती है। आप पहली बार FD में जमा राशि का 25 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी।डिजिटल FD के लिए बहुत बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं है।
निवेशक कई बैंकों में सिर्फ 5000 रुपये से भी FD शुरू कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों में यह सीमा अलग-अलग हो सकती है।सामान्य FD की तरह डिजिटल FD में भी आपको एक निश्चित रिटर्न पर ब्याज मिलता है। जिसमें सामान्य FD स्कीम की तरह अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। एक्सिस बैंक के मुताबिक डिजिटल FD पर भी सामान्य FD के बराबर ही ब्याज मिलता है।
Leave a comment