Rewa Today Desk प्रयागराज। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई।उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आरती भी की। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में पूजा-अर्चना भी की।वह संगम में डुबकी लगाने के लिए ही भूटान से प्रयागराज आये हैं।
भूटान नरेश के प्रयागराज आने पर शहर के मेयर गणेश केसरवानी ने उनका स्वागत किया। साथ में शहर दक्षिण के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।उधर त्रिवेणी घाट पर शाम के समय भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। घाट पर भी बहुत ज्यादा संख्या में भीड़ नहीं है। श्रद्धालु बड़े ही आराम से संगम में डुबकी लगाकर लौट रहे हैं। भूटान नरेश के स्वागत और प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे की तैयारियों को परखने आये सीएम योगी ने कहा कि मैंने बार-बार कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज के आयोजन में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु भागीदार बनेंगे।
विगत 22 दिनों में महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को हुए हादसे की तह तक हम लोग जाएंगे, षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे।सीएम योगी ने कहा, ‘जहां एक ओर आमजन सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र कर रहे तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ हादसे पर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से दिए गए बयानों के जवाब में कहा, ‘सपा और कांग्रेस में सनातन विरोधी प्रतिस्पर्धा है।
अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान गुमराह करने वाला और शर्मनाक है। सनातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे। सरकार ने घायलों का इलाज करवाया। सरकार हर पहलु की जांच करा रही है।इसके बाद दोनों नेताओं ने बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर महाकुंभ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया। भूटान नरेश का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले, मंगलवार की सुबह महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने एयरपोर्ट पर तीर्थराज प्रयाग की पावन पुण्य भूमि पर पधारे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। भूटान नरेश ने कहा तीर्थराज प्रयाग आकर मैं धन्य हो गया हूं इस धार्मिक क्षेत्र से मन आनंदित है।
(शाहिद नकवी प्रयागराज) UP HEAD
Leave a comment