Rewa Today Desk : 3 जुलाई की सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने उमरिया जिले के पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली राम लखन की शिकायत पर जिला उमरिया दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली को ₹10000 की रिश्वत लेते करकेली स्थित शासकीय आवास में रंगे हाथों पकड़ लिया
राम लखन साकेत निवासी ग्राम बररोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा जोकि पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया मैं ही पदस्थ है राम लखन साकेत ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी की दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी करकेली जिला उमरिया ने उनसे क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी
लोकायुक्त पुलिस ने मामले की तस्दीक कराई तस्दीक में शिकायत सही पाए जाने पर आज ट्रैक की कार्यवाही आयोजित जिसके चलते ₹10000 रकम लेते ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल लोकायुक्त के हत्थे चढ़े उन्हें लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया लोकायुक्त ने यह कार्रवाई प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक की अगुवाई में की जिसमें ट्रेप दल के सदस्यdsp प्रवीण सिंह परिहार , निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी
Leave a comment