पिछले साल से 55 पोस्टमार्टम ज्यादा जानिए कहां
Rewa संजय गांधी अस्पताल में पिछले साल के मुकाबले इस साल अभी तक 55 पोस्टमार्टम ज्यादा हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 6 महीने की बात की जाए तो 528 पोस्टमार्टम अभी तक किए जा चुके हैं पिछले साल तक इसी अवधि तक 463 पोस्टमार्टम हुए थे दोनों में तुलना की जाए तो इस साल संजय गांधी अस्पताल में 55 पोस्टमार्टम ज्यादा हुए हैं इसका सीधा सा अर्थ है
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इस साल आकस्मिक मौतों का सिलसिला काफी बड़ा है आंकड़े इसी की ओर गवाही देते हैं संजय गांधी अस्पताल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है आमतौर पर यहां पर काफी दूर-दूर से रेफर होकर ही मामले आते हैं ज्यादातर मामले गंभीर हालत के होते हैं डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी इन्हें नहीं बचाया जा सकता पिछले 6 महीने की बात की जाए तो सर्वाधिक मामले एक्सीडेंट के आए हैं ज्यादातर मामलों में देखा गया है मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल से भीड़ती है सड़क में खड़े मवेशियों से टकराती है या फिर फोर व्हीलर टू व्हीलर को टक्कर मार कर चली जाती है संजय गांधी अस्पताल में जहरखुरानी के भी मामले काफी आते हैं इस दौरान फांसी के मामले भी देखने में नजर आए हैं 6 जून की ही बात की जाए तो एक फांसी एक जहर के साथ टू व्हीलर एक्सीडेंट के मामले नजर आ रहे थे फिलहाल साफ तौर से माना जा सकता है रफ्तार के चलते आकस्मिक हादसों की बाढ़ सी आ गई है रीवा के संजय गांधी अस्पताल के पुलिस चौकी और पोस्टमार्टम रूम में मामले घटने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं या अपने आप में काफी चिंता की बात है
Leave a comment