Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश के बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क के पास साउपकर इलाके में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी मरा गया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी सूप करके खमको दादा इलाके में नक्सलाइट एकत्र हो रहे हैं ऐसा लग रहा है वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं जिसके चलते पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हासिल कर ली.
कैसे मारा गया 14 लाख का इनामी नक्सली बीती रात बालाघाट हांक फोर्स को सूचना मिली थी, खमको दादर के पास नक्सली एकत्र हो रहे हैं. पुख्ता सूचना के आधार पर बालाघाट पुलिस के जवानों ने इलाके को घेर लिया, और नक्सलियों से आत्मसमर्पण की बात कही, लेकिन नक्सलियों ने हाॅक फोर्स पर गोलाबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, नक्सलाइट अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन हाॅक फोर्स की गोली से एक नक्सली मारा गया .बाद में जिसकी पहचान चैतू उर्फ मडकाम हिड़मा के रूप में हुई. यह इलाके का बड़ा नक्सली था, बीजापुर का रहने वाला था,फिलहाल पुलिस ने जंगलों में सर्च अभियान तेज कर दिया है.
क्या कहते हैं बालाघाट एसपी समीर सौरभ बालाघाट एसपी समीर सौरभ का कहना है, हमें पुख्ता सूचना मिली थी, मुखबिर ने हमको बताया था ,नक्सली बड़ी वारदात को देने के लिए एकत्र हो रहे हैं, हमने पहले तो उनको आत्म समर्पण के लिए कहा, बदले में उन्होंने फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में 25 साल का चैतु उर्फ मडकाम हमारी गोलियों का शिकार हो गया .हम इसकी तलाश एक लंबे समय से कर रहे थे, इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पुलिस को कई हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. खमकोदादर के पास एसऔजी मोती नाला व नक्सलियों के बीच इस मुठभेड़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली ,14 लाख के इनामी को मार गिराया है. पुलिस मान कर चल रही है, इससे नक्सलाइट के हौसले कमजोर पड़ेंगे. 25 साल के चैतू को पुलिस लंबे समय से खोज रही थी बीजापुर इलाके कर रहने वाला चेतु इलाके में लंबे समय से सक्रीय था. पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी. माना जा रहा है इस नक्सलाइट के मरने के बाद कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार के खमकोदादर इलाके में नक्सलियों की कार्रवाई कुछ कमजोर पड़ेगी.
Leave a comment