अब तक 12274 आवेदन पत्र हुए मंजूर
Rewa Today Desk : रीवा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अभी तक 14 दिन हुए हैं इन 14 दिनों में प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिले में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में कुल 16210 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। इनमें से 12274 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं। शेष 3652 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अलग-अलग कारणों से 281 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं।
कहां से कितने आवेदन आए
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 14559 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 10757 मंजूर किए गए हैं। विकासखण्ड त्योंथर में 8261, रायपुर कर्चुलियान में 1199, रीवा में 921, सिरमौर में 1272, गंगेव में 1169 तथा जवा में 1737 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए हैं। इनमें से विकासखण्ड त्योंथर में 7956, रायपुर कर्चुलियान में 775, रीवा में 213, सिरमौर में 300, गंगेव 951 तथा जवा में 562 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में कुल 1651 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1517 मंजूर किए गए हैं।
नगर निगम रीवा में 1104, नगर पंचायत सिरमौर में 9, गुढ़ में 83, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 15, सेमरिया में 110, चाकघाट में 101, त्योंथर में 50, डभौरा में 100 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 70 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से नगर निगम रीवा में 1077, नगर पंचायत सिरमौर में 9, गुढ़ में 82, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 4, सेमरिया में 89, त्योंथर में 21, डभौरा में 79, चाकघाट में 77 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 70 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं। शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान अभी 20 दिन और चलेगा इन 20 दिनों में इसी रफ्तार से जनता के काम होते रहे तो निश्चित रूप से काफी लोगों को लाभ मिलेगा।
Leave a comment