इस बार सदन में 26 महिला विधायक नजर आएंगे रमेश मैदेला सर्वाधिक वोटो से प्रदेश में चुनाव जीते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तीसरे नंबर पर पहुंचे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मे 2023 में 230 विधायकों में से 26 महिला विधायक चुनाव जीतने में कामयाब रही, भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो 27 महिलाओं को टिकट दिया था, जिसमें से 21 महिला विधायक चुनाव जीतने में कामयाब रही, वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से दो ज्यादा 29 महिलाओं को टिकट दिया था. जिसमें से पांच महिलाएं चुनाव जीतने में कामयाब रही. इस तरीके से मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 में से 26 महिला विधायक चुनी गई है. यह अपने आप में काफी बेहतर आंकड़ा है. इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल विधायकों में से 9 प्रतिशत के आसपास महिला विधायक नजर आएंगी.
सर्वाधिक वोटो से जीतने वाले 10 विधायक मुख्यमंत्री तीसरे नंबर पर
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सर्वाधिक मतों से वोट जीतने के मामले पर इस बार नंबर तीन पर पहुंच गए .आईये आपको बताते हैं, सर्वाधिक चुनाव जीतने वाले प्रदेश के 10 विधायकों के बारे में, सर्वाधिक वोटो से चुनाव जीतने वालों पर नजर डाली जाए तो इंदौर के
रमेश मेंदोला (107047) vote से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उनके बाद नंबर आता है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू का कृष्णा गौर का जिन्होंने चुनाव जीता (106668)vote से. तीसरे नंबर पर रहे ,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने चुनाव जीता (104947 )vote से ,चौथे नंबर पर रहे रामेश्वर शर्मा (97910)vote के साथ .कई बार से चुनाव लड़कर जीतने वाले गोपाल भार्गव पांचवे नंबर पर पहुंच गए. गोपाल भार्गव (72800 )vote से चुनाव जीते. उसके बाद नंबर आता है मालिनी गौड़ का जिन्होंने चुनाव जीता(69837)vote से. उसके बाद नंबर आता है चिंतामणि मालवीय का जिन्होंने चुनाव जीता (68884) वोट से .आठवें नंबर पर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खासम खास तुलसी सिलावट जिन्हें चिंतामणि मालवी से केवल 30 वोट कम मिले. उन्हें वोट मिले (68854), नवे नंबर पर रहे चेतन कश्यप (60708) वोट के साथ. दसवें नंबर पर रही प्रियंका मीणा (60000) वोट के साथ. यह तो रहा महिला विधायक और सर्वाधिक वोट जीतने इन वालों का आंकड़ा.
Leave a comment