Rewa Today Desk :श्रीमती बीना जायसवाल पति प्रभात कुमार जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी हजारी चौराहा के पास थाना सिटी कोतवाली रीवा ने अपनी जेठानी के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई उनका कहना था 18. दिसंबर को शाम को अपने जेठानी जयंती जायसवाल के साथ बाजार करने जा रही थी जैसे ही जैन मंदिर के पास पहुची करीब 5.30 बजे पहुंची तो पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति आये और मेरा पर्स छुडाकर लूटकर भाग गये। पर्स में पैसे एवं vivo कम्पनी का मोबाइल था ।

महिला की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा मे अपराध क्रमांक 906/2023 धारा 392 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रूपलाल उईके के नेतृत्व मे घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल शहर मे सभी जगह नाकाबंदी कर आरोपी के ठिकानो मे दबिश दी गई घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमे आरोपी आशिक खान उर्फ राहत को महिला से पर्स छीनते देखा गया, आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए मुखबिर से सूचना मिली कि आशिक खान उर्फ राहत अपने साथी के साथ घोघर स्कूल के पास घूम रहा है मुखबिर सूचना को गंभीरता से लेते हुए घोघर स्कूल के पास घेराबंदी कर संदेही आशिक खान उर्फ राहत को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी ने अपने 01 अन्य साथी रसीब के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया । दोनो आरोपी को हिरासत में लेकर पूझताझ किया गया, आरोपी आशिक उर्फ राहत के पास से वीवो कम्पनी का मोबाइल मिला और अन्य आरोपी रसिब के पास से लूटी गई रकम बरामद किया गया। आरोपी एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार आरेपी मो आशिक अंसारी उर्फ राहत पिता मो रसीद अंसारी उम्र 19साल निवासी कटरा
- रासिब पिता मो बसीर उम्र 21साल निवासी तरहती रीवा
महत्वपूर्ण भूमिका इनकी रही निरीक्षक रूपलाल उईके थाना प्रभारी सिटी केातवाली रीवा , उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह , asi महेंद्र त्रिपाठी , प्र.आर. बलराम पासी , विनोद तिवारी , आर जितेंद्र सेन , अर्जुन चौरसिया , संजीत यादव , अभिषेक सिंह , सुधीर शुक्ला एवं सीसीटीवी से योगेश सिंह ।
Leave a comment