CM Mohan Yadav’s gift to all the youth of the state including Rewa Sidhi, recruitment for 2.5 lakh posts, apply now
MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मोहन सरकार आने वाले 5 सालों में राज्य में 1 लाख पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी भर्तियां सीधी होंगी,सरकार ने इसके लिए फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने वित्त विभाग की घोषणा के आधार पर इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं।
Rewa News: रीवा-भोपाल फ्लाइट अगर ₹999 में नहीं हो रही बुक,तो कितने रुपए में मिलेगा टिकट,और कब से होगी शुरू
सरकारी भर्ती का यह लक्ष्य 2028-29 तक पूरा करने का तय किया गया है, दरअसल, वित्त विभाग ने 22 नवंबर 2022 को सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी किए थे, जिसमें 31 अक्टूबर 2024 तक की सभी भर्तियों के आदेश शून्य घोषित कर दिए गए थे,हालांकि अब वित्त विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि ये सभी भर्तियां पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रहेंगी।
भर्ती प्रक्रिया के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को अनुमति दे दी है, पिछले दिनों मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी शुरू करने के लिए अधिकारियों से जानकारी भी मांगी गई थी, उसी जानकारी के आधार पर आगे का काम किया जा रहा है मोहन सरकार ने सरकारी पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर तैयार किया है जिसके तहत जिन विभागों में पद खाली हैं।
उन्हें कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए भरा जाएगा,इसके अलावा एमपीपीएससी या अन्य भर्ती संस्थाओं में भी नियुक्तियां की जाएंगी. वित्त विभाग का कहना है कि ऐसे संवर्ग जिनमें रिक्त पदों की संख्या 50 है, उन्हें भरने के लिए भी 2024-25 में भर्ती प्रक्रिया निकाली जाएगी, यानी इन पदों पर इसी साल भर्ती कर ली जाएगी, वहीं 2024-25 में बाकी 50 पद भी भर दिए जाएंगे।
मोहन सरकार ने प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती की भी तैयारी की है, जहां रिक्त पदों की गणना अप्रैल 2024 तक की जाएगी, जहां अलग-अलग विभागों में जो भी पद खाली हैं, उन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, मोहन सरकार ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी ले ली है, इसके आधार पर यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Leave a comment