भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान पिछले 5 साल से विकास की बाट जोह रहा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र- अभय मिश्रा
Rewa Today Desk :। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का एक और जहां जनसंपर्क अभियान जारी है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग और भारतीय जनता पार्टी तथा बसपा से जुड़े कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरवा , बड़ी अटरिया, आदिवासी बस्ती, खारा , कुम्हरा समेत विभिन्न गांवो का जनसंपर्क किया , इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान इस क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप्प हो गया है , यहां की स्थितियों को देखकर मन द्रवित हो जाता है। आदिवासी बस्ती के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई, इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से यदि मैं विधायक बना तो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का प्रयास तेजी से करूंगा। विभिन्न गांव की छोटी जनसभाओ में लोगों द्वारा भ्रष्टाचार एवं आतंक पैदा किए जाने की बात कही गई इस पर श्री मिश्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी से किसी प्रकार के भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, आप मतदाताओं को बरगलाने के लिए बड़े नेताओं से भाषण दिलवाते हैं, लेकिन सच्चाई आप सबको पता हो चुकी है कि सही स्थिति क्या है। महंगाई विकराल रूप से बढ़ चुकी है, प्याज के अलावा सभी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है, पेट्रोल कहां पहुंच चुका है। इसके लिए वही लोग दोषी हैं जो यहां पर आकर कांग्रेस को कोसते हैं और बड़ी-बड़ी बात करते हैं। इन्होंने आम नागरिकों से कहा है कि अभी मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम किया जाएगा, इसलिए आप सबको सतर्क रहना है और कांग्रेस के पक्ष में अपना समर्थन देना है। अभय मिश्रा ने सभी को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद क्षेत्र की विकास की गति तेजी से बढ़ेगी।
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी छोड़कर संजय द्विवेदी प्रियम कुशवाहा , उदयभान सोहगोरा नरेश पाल आदि ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
Leave a comment