कांग्रेश ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज पहुंचने लगे प्रभारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की चुनावी तैयारियां प्रारंभ हो गई है कांग्रेसी इस समय आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं उसका एकमात्र कारण कर्नाटक में कांग्रेश को मिली भारी सफलता है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संयुक्त रूप से जिलेदार जिले बैठक करके आगामी रणनीति बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों के बारे में भी अपनी राय रख रहे हैं जिसके चलते आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा भी मौजूद रहे
रीवा के वृंदावन गार्डन में दोपहर 3:00 से कांग्रेसियों की बैठक प्रारंभ हुई जिसमें कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश प्रतिनिधि सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक महापौर पिछली बार के विधानसभा प्रत्याशी लोकसभा प्रत्याशी सहित जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष सदस्य नगर पालिका निगम रीवा के अलावा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे 3 घंटे की मैराथन बैठक के बाद शाम 6:00 बजे से विधानसभा बर्थ पूर्व विधायक पूर्व प्रत्याशी पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं से अलग-अलग विधानसभा वार बैठक भी करने की रूपरेखा बनाई गई थी खबर लिखे जाने तक कांग्रेश की जनरल बैठक प्रारंभ थी शाम 6:15 से त्योथर विधानसभा की बैठक रखी गई थी 6:45 से मऊगंज की बैठक थी 7:15 से सिरमौर विधानसभा की बैठक देवतालाब की बैठक 743 गुड़ की बैठक 8:15 मनगवा की बैठक 8:45 से की गई 9:15 से सिमरिया की बैठक रखी गई थी और सबसे अंत में 9:45 पर रीवा की बैठक रखी गई थी सभी विधानसभा को इसके लिए आधे घंटे निर्धारित किए गए थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष फिलहाल अभी तो पार्टी के सभी लोगों को एकजुट रखने में कामयाब नजर आ रहे हैं बदलते वक्त के साथ अगर कुछ गड़बड़ी ना हुई तो निश्चित रूप से कांग्रेश इस बार जिले में पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है ऐसा मानकर चला जा सकता है
Congress in-charge has started preparations for the assembly elections
the preparations for the election of the Congress party have started in Madhya Pradesh. The Congress Committee is jointly preparing the future strategy by meeting the District Collectors, while on the other hand they are also keeping their opinion about the candidates, due to which CP Mittal, Secretary, Madhya Pradesh, co-incharge, reached Rewa on a two-day stay with them. Pratap Bhanu Sharma, Vice President of Madhya Pradesh Congress Committee, district organization in-charge, was also present. Congressmen’s meeting started from 3:00 pm in Vrindavan Garden, Rewa,
in which Congress’s state office bearers, state representatives, MPs, former MPs, MLAs, former MLAs, mayors, last assembly candidates, Lok Sabha Apart from the candidate, District Panchayat member, former district panchayat president, district panchayat president, former president, municipal corporation, Rewa, Congress committee office bearers, block presidents, presidents and cell presidents of all front organizations, senior leaders and workers of the Congress party were present during the 3-hour marathon meeting. After 6:00 pm assembly berth, former MLA, former candidate, office bearers and senior leader workers, a separate assembly wise meeting was also made, until the news was written, the general meeting of the Congress was started from 6:15 pm. The meeting was held at 6:45, the meeting of Mauganj was held at 7:15, the meeting of Sirmour Assembly, the meeting of Devtalab, the meeting of 743 Gur was held at 8:15, the meeting of Mangwa was held at 8:45, the meeting of Simaria was held at 9:15 and At the end, Rewa’s meeting was held at 9:45. Half an hour was fixed for all the assembly. For now, the Congress district president seems to be able to keep all the people of the party united. If not, it can be assumed that Congress is going to perform better this time in the district than last time.
Leave a comment