हर साल की तरह इस साल भी मतदान दल इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना होगा. वहीं पर उसकी सामग्री वितरण का काम किया जाएगा. मतदान करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में ही सामग्री को जमा किया जाएगा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान सामग्री का वितरण शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से किया जायेगा। सामग्री वितरण व वापसी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।



अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने इंजीनियरिंग कालेज का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इंजीनियरिंग कालेज में सीसीटीव्ही, कैमरा, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अपर कलेक्टर ने व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को सभी अन्य प्रबंध समय से पूर्व करने के लिये कहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज में इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. समय के साथ प्रशासन का दावा है हम सब कुछ बेहतर तरीके से कर लेंगे. मतदान ज्यादा से ज्यादा करने के लिये लोगों को प्रेरित करेंगे. मतदान के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं होने पाएगी.
Leave a comment