Saturday , 4 October 2025
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक संपन्न
    Madhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक संपन्न

    District level organizing committee meeting concluded for smooth conduct of Vikas Bharat Sankalp Yatra

    Rewa Today Desk :आगामी 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय संयोजन समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंपे गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा विभागीय गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर पात्र व छूटे हितग्राहियों को इससे लाभान्वित भी करें।

    कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के आयोजन स्थल में जिन कर्मचारियों, अधिकारियों की ड¬ूटी लगाई गई है वह वहां अनिवार्यत: रहें तथा आयोजन स्थल में नियत कार्यक्रम अनुसार स्टाल लगाकर जन सामान्य को योजनाओं के बारे में जानकारी दे साथ ही पोर्टल में फीड कराते हुए जानकारी व सफलता की कहानियाँ जनसंपर्क विभाग को प्रेषित करें ताकि उसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सिरमौर चौराहे में 16 दिसंबर को आयोजित होगा तथा विकास रथ को झण्डी दिखाकर कार्यक्रम स्थलों के लिये रवाना किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदन/जानकारी के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन/चयन करना है। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करें तथा इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्रदान करें। यात्रा के दौरान जिला, जनपद एवं मैदानी अमला अपने लक्ष्य तय करें तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करें।


    उल्लेखनीय है कि यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान मे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है ।


    इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत , पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधौसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Murder convict came out on parole, arrested with pistol and intoxicating syrup
    Madhya-Pradesh

    पैरोल पर बाहर आया हत्या का दोषी, पिस्तौल और नशीली सिरप संग गिरफ्तार

    रीवा। सेमरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के...

    Congress submitted a memorandum in protest against Ratlam attack
    Madhya-Pradeshबालाघाट

    रतलाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

    प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की उठाई मांग बालाघाट,...

    नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
    Rewa

    Rewa Today : नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

    एससी/एसटी वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण, 30 जुलाई...

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर
    Madhya-Pradesh

    नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

    Rewa Today Desk .पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में शिक्षा सत्र...