Rewa Toady Desk : मध्य प्रदेश सहित पांचराज्यों में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके लिए आज चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके तारीखों का ऐलान कर दिया.
कब किस राज्य में होगा चुनाव चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे पत्रकार वार्ता की. पत्रकार वार्ता में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया. मिजोरम में सबसे पहले चुनाव होंगे. यहां पर 7 नवंबर को मतदान होगा, उसके बाद इसी दिन छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे इसी दिन छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव भी संपन्न होगा राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे सबसे बाद में तेलंगाना में चुनाव होगा 30 नवंबर को 3 दिसंबर को मतदान होगा इसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

पांच राज्यों की विधानसभा में क्या है स्थिति पांचो राज्यों की बात की जाए तो, विधानसभा में सर्वाधिक विधायक मध्य प्रदेश से आते हैं. यहां पर 230 विधायकों का चुनाव मध्यप्रदेश की जनता करती है. उसके बाद राजस्थान में 200 विधायकों का चुनाव होना है. तेलंगाना की बात की जाए तो यहां पर 119 विधायक है. छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं. मिजोरम में 40 विधायक है .बहुमत के लिए मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी के पास 116 विधायकों का समर्थन होना चाहिए. राजस्थान में 101 विधायक का समर्थन होना चाहिए. तेलंगाना में 60 विधायकों का समर्थन चाहिए. छत्तीसगढ़ में 46 विधायक का समर्थन चाहिए. और मिजोरम में 21 विधायक का समर्थन चाहिए .जिस किसी भी पार्टी के पास इतने विधायक होंगे, उस राज्य में उसकी सरकार चुनी जाएगी.
इस बार के त्यौहार महा त्योहार के रूप में मनाए जाएंगे अब जब तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी पार्टियों धीरे-धीरे अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी करती जा रही हैं. माना जा रहा है, इस बार का दशहरा राजनीतिक तड़के से भरपूर होगा. तमाम पार्टियों की नजर इस उत्सव को महा उत्सव बनाने के लिए जमी हुई है. एक तरफ नवरात्रि की धूम मची होगी. दूसरी तरफ राजनीतिक प्रचार ,ऐसा नजारा काफी समय बाद पांचो राज्य की जनता देखेगी.
Elections will be held in Madhya Pradesh on November 17, results will come on December 3.
Five including Madhya Pradesh The Election Commission has announced the dates in the states. Assembly elections are to be held in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram. For which today the Election Commission announced the dates in a press conference.
When will the elections be held in which state? The Election Commission held a press conference today at 12:00 noon. The Election Commission announced the dates in a press conference. Elections will be held first in Mizoram. Voting will be held here on November 7, after which the first phase of elections will be held in Chhattisgarh on the same day. Elections will be held in Madhya Pradesh on 17th November. Second phase of elections will also be held in Chhattisgarh on the same day. Talking about Rajasthan, elections will be held in Rajasthan on 23rd November. Elections will be held in Telangana last on 30th November. Voting will be held on 3rd December on the same day. Results will be declared.
What is the situation in the assembly of five states? If we talk about the five states, the maximum number of MLAs in the assembly come from Madhya Pradesh. Here the people of Madhya Pradesh elect 230 MLAs. After that, elections for 200 MLAs are to be held in Rajasthan. If we talk about Telangana, there are 119 MLAs. There are 90 MLAs in Chhattisgarh. Mizoram has 40 MLAs. For majority, any party in Madhya Pradesh should have the support of 116 MLAs. There should be support of 101 MLAs in Rajasthan. Support of 60 MLAs is required in Telangana. Support of 46 MLAs is needed in Chhattisgarh. And in Mizoram, support of 21 MLAs is required.
Whichever party has so many MLAs, its government will be elected in that state. This time the festivals will be celebrated as a mega festival now that the dates have been announced. All the parties are gradually announcing their candidates. It is believed that this time’s Dussehra will be full of political excitement. All the parties have their eyes set on making this festival a grand festival. On one hand there will be much celebration of Navratri. On the other hand, political propaganda will be seen by the people of the five states after a long time.
Leave a comment