Rewa Today Desk :रीवा जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व निरीक्षक (RI) को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
40 हजार की मांग, 14 हजार लेते हुए पकड़ा गया
मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील का है, जहां ग्राम बिरसिंहपुर निवासी गरीब किसान रमेश पांडे ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए एक माह पहले आवेदन दिया था। लेकिन राजस्व निरीक्षक अजय सिंह ने इसके बदले ₹40,000 की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता रमेश पांडे ने पहले ₹6,000 और फिर ₹20,000 की रकम दे दी थी, लेकिन जब वह शेष ₹14,000 देने आया, तो पहले से तैयार EOW की टीम ने राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को रंगेहाथों पकड़ लिया।
EOW की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में EOW की विशेष टीम की अहम भूमिका रही। टीम में शामिल अधिकारी:
- उप पुलिस अधीक्षक – सुश्री किरण किरो
- निरीक्षक – मोहित सक्सेना
- उप निरीक्षक – अभिषेक पांडे, संतोष पांडे
- पीआर अधिकारी – पुष्पेंद्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी
- आरक्षक – पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री
- चालक (पीआर) – ओंकार शुक्ला
- चालक (कांस्टेबल) – संतोष मिश्रा
रीवा और सतना जिलों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन EOW की मुस्तैदी से भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से आम जनता को राहत मिली है, और यह संदेश गया है कि रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a comment