Rewa Today Desk : त्यौहार का मौसम आने को है दशहरा बीत चुका है घरों में साफ सफाई की तैयारी हुई प्रारंभ, लक्ष्मी जी पर सब की है नजर .किसको देगी लक्ष्मी जी वरदान, ऐसे में सबकी नजर है .सोने चांदी के भाव पर त्यौहार में सोने और चांदी के जेवरात खरीदने हैं .अभी से हो रही है घरों में तैयारी.
क्या है बाजार में सोने का भाव सोने चांदी के भाव इस समय उस तरीके से उतर और चढ नहीं रहे हैं. आमतौर पर जैसे नजर आता था. त्यौहार आते समय सोना थोड़ी बढ़त के साथ 61,000 पर टिका हुआ है. पिछले महीने के अंतिम दिवस और आज की बात की जाए तो सोने में मामूली बढ़त लगभग ₹25 की देखने में नजर आ रही है. दिवाली और धनतेरस दो ऐसे त्योहार भारत देश के जहां पर सोने चांदी के जेवरात खरीदना शुभ माना जाता है.
चांदी की बाजार में क्या है कीमत चांदी की बात की जाए तो चांदी के भाव में कुछ गिरावट देखने में नजर आई है. वही सोने के भाव बढे हैं. लगभग पिछले महीने और आज की बात की जाए तो चांदी के भाव में 175 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. बीते महीने के अंतिम दिन चांदी 71400 पर टहल रही थी. वहीं मामूली बढ़त के साथ 71230 के आसपास आज रेट दर्ज किया जा रहे. यह तो रही देश में सोने और चांदी की कीमत बात कर लेते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में इजराइल फिलिस्तीन युद्ध का और यूक्रेन रूस युद्ध का अब उतना असर नजर नहीं आ रहा. जितना शुरुआती दिनों में आया था. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ तेजी नजर आई है. सोना 0.9% तेज नजर आ रहा है. और चांदी दशमलव 23% सस्ती नजर आ रही है. सोने का भाव 1986 दशमलव 77 डॉलर और चांदी 22.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है.
देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने चांदी के दाम देश के प्रमुख शहरों में बात की जाए तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 62180 प्रति 10 ग्राम चांदी 74000 किलो है. वहीं कोलकाता की बात की जाए तो कोलकाता में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 61750 रुपए चांदी 74000 प्रति किलो का भाव है. यही भाव मुंबई में भी नजर आ रहा है. आमतौर पर पूरे देश में इस समय सोने चांदी के भाव में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई नहीं पड़ रहा.
Leave a comment