Rewa Today Desk :रीवा के केन्द्रीय जेल में कार्यरत स्टाफ एवं परिरूद्ध बंदियों को आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के उद्देश्य फस्र्ट एड की जानकारी, सीपीआर, दम घुटना, जलने पर देखभाल, चोट एवं घाव से खून बहना, जहर के सेवन तथा अन्य चिकित्सा संबंधी प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से डॉ भागवत यादव एवं डॉ अनूप सिंह ने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय सहित जेल का स्टाफ व बंदी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य कैदियों को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार किस तरीके से करना है किस तरीके से आपात स्थिति में वह किसी की जान बचा सकते हैं देखभाल कर सकते हैं इसके बारे में उचित जानकारी देना था जिसके चलते एक्सपर्ट की टीम ने हार्ट अटैक आने के दौरान किस तरीके से सीपीआर देकर किसी की जान बचाई जा सकती है कहीं पर अगर आग लग जाए या दम घुटने की स्थिति निर्मित हो जाए तो किस तरीके से बचाव करना है जल जाने पर गंभीर रूप से घायल होने पर किस तरीके से सबसे पहले मरीज की देखभाल करनी चाहिए इसके बारे में एक्सपर्ट की टीम में जानकारी दी निश्चित रूप से इस तरीके के कम से जागरूकता फैलती है यह जानकारी समय पर किसी के काम आ सकती है जिससे किसी की जिंदगी भी बचाई जा सकती है
Leave a comment