Sunday , 13 July 2025
    रीवा में साल का पहला पोस्टमार्टम कुत्ता काटने से मौत का
    rewa todayरीवा टुडे

    rewa today :रीवा में साल का पहला पोस्टमार्टम कुत्ता काटने से मौत का

    First post mortem of the year in Rewa, death due to dog bite

    Rewa Today Desk :रीवा शहर में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक संजय गांधी अस्पताल मौजूद है. उसके अलावा भी यहां पर सैकड़ो अस्पताल हैं. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमतौर पर पोस्टमार्टम होते हैं. रीवा शहर की बात की जाए तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आज पहला पोस्टमार्टम एक ऐसे व्यक्ति का हुआ जिसे आज से 2 महीना पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. दरअसल राजेश साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 40 साल बेलाकुठार थाना चोरहटा के रहने वाले थे, आज से लगभग 2 महीना पहले की बात है ,उनका 9 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था.

    SANJAY GANDHI HOSPITAL
    SANJAY GANDHI HOSPITAL

    इस दौरान एक पागल कुत्ता वहां पर पहुंच गया ,उनके बेटे को काटने की उसने कोशिश की, बेटे को कुत्ता काट रहा था, यह बात पिता ने देखी फौरन पहुंच गए कुत्ते को भगाने, लेकिन कुत्ते ने उनके बेटे के साथ उनको भी काट लिया. फौरन अपने बेटे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद पिता पुत्र दोनों को कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी, लेकिन राजेश साकेत ने इंजेक्शन नहीं लगवाया, वहीं दूसरी और अपने 9 साल के बेटे आर्यन को पूरे कुत्ते काटने की इंजेक्शन लगवाए. जिसके चलते उनका बेटा पूरी तरीके से स्वस्थ है, लेकिन 2 महीने बाद राजेश साकेत पर पागल कुत्ता काटने का असर दिखाई दिया. परिजन उनको संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनको भर्ती करके उनका उपचार प्रारंभ कर दिया लेकिन डॉक्टर उनको ना बचा पाए. राजेश साकेत की मौत हो गई ,साल के अंतिम दिन, साल के पहले दिन की बात की जाए तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में होने वाला पहला पोस्टमार्टम राजेश साकेत का था. कहा जा सकता है, कुत्ता काटने की वजह से हुई मौत 2024 का पहला पोस्टमार्टम रीवा के संजय गांधी अस्पताल का. अस्पताल की पुलिस चौकी में 1/24 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं .जहां राजेश साकेत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित
    rewa today

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित

    Rewa Today desk : रीवा के होनहार निशानेबाज यश पाण्डेय ने भोपाल...

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण
    रीवा टुडे

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

    Rewa Today Desk : रीवा के बघेल राजवंश के समय बघेलखण्ड के...

    जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन
    rewa today

    Rewa Today : जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

    Rewa Today Desk : पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का...