Rewa Today Desk :रीवा शहर में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक संजय गांधी अस्पताल मौजूद है. उसके अलावा भी यहां पर सैकड़ो अस्पताल हैं. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमतौर पर पोस्टमार्टम होते हैं. रीवा शहर की बात की जाए तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आज पहला पोस्टमार्टम एक ऐसे व्यक्ति का हुआ जिसे आज से 2 महीना पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. दरअसल राजेश साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 40 साल बेलाकुठार थाना चोरहटा के रहने वाले थे, आज से लगभग 2 महीना पहले की बात है ,उनका 9 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था.
इस दौरान एक पागल कुत्ता वहां पर पहुंच गया ,उनके बेटे को काटने की उसने कोशिश की, बेटे को कुत्ता काट रहा था, यह बात पिता ने देखी फौरन पहुंच गए कुत्ते को भगाने, लेकिन कुत्ते ने उनके बेटे के साथ उनको भी काट लिया. फौरन अपने बेटे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद पिता पुत्र दोनों को कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने की सलाह दी, लेकिन राजेश साकेत ने इंजेक्शन नहीं लगवाया, वहीं दूसरी और अपने 9 साल के बेटे आर्यन को पूरे कुत्ते काटने की इंजेक्शन लगवाए. जिसके चलते उनका बेटा पूरी तरीके से स्वस्थ है, लेकिन 2 महीने बाद राजेश साकेत पर पागल कुत्ता काटने का असर दिखाई दिया. परिजन उनको संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनको भर्ती करके उनका उपचार प्रारंभ कर दिया लेकिन डॉक्टर उनको ना बचा पाए. राजेश साकेत की मौत हो गई ,साल के अंतिम दिन, साल के पहले दिन की बात की जाए तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में होने वाला पहला पोस्टमार्टम राजेश साकेत का था. कहा जा सकता है, कुत्ता काटने की वजह से हुई मौत 2024 का पहला पोस्टमार्टम रीवा के संजय गांधी अस्पताल का. अस्पताल की पुलिस चौकी में 1/24 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं .जहां राजेश साकेत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Leave a comment