पूर्व विधायक नीलम मिश्रा भी हुई पुलिसिया मनमानी का शिकार पूर्व विधायक का आरोप जानबूझकर पुलिस कर रही परेशान
Rewa Today Desk : पूर्व विधायक नीलम मिश्रा का आरोप है कि शनिवार की शाम वह पुलिस की मनमानी का शिकार हो गई । जब वह विधानसभा क्षेत्र सिमरिया के विभिन्न गांव से जनसंपर्क कर वापस लौट लौटते हुए सिविल लाइन थाने के सामने पहुंची तो पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और जांच करने लगी उन्होंने परमिशन ले रखी थी लेकिन पुलिस वालों का कहना था प्रचार सामग्री की परमिशन नहीं है। उन्होंने बताया कि मैं पूर्व विधायक हूं और अभय मिश्रा के प्रचार अभियान में हूं तो प्रचार सामग्री वाहन में ही मौजूद रहेगी, पुलिस मानने को तैयार नहीं थी पूर्व विधायक का कहना है आधे घंटे तक उनके वाहन को जानबूझकर पुलिस ने खड़ा रखा। इस बात की जानकारी जब थाना प्रभारी को हुई तो वह पहुंचे और उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए वाहन को छोड़ने के लिए कहा । उक्त संबंध में पूर्व विधायक नीलम मिश्रा का कहना था, कि यह सब भाजपा नेताओं के षड्यंत्रों के तहत हो रहा है, एक और भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी ओर यहां पर पुलिस की दम पर महिलाओं के अपमान के लिए उतारू रहते हैं।
पूर्व विधायक ने उठाए सवाल क्या रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला और सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के वाहन भी ऐसे रोके जाते हैं
श्रीमती मिश्रा का कहना था कि जब एक पूर्व विधायक के साथ इस तरह की बदसलूकी की जाती है तो आम सामान्य महिलाओ के साथ किस तरह की बदसलूकी यह पुलिस वाले करते होंगे , स्वयं सोचा जा सकता है। पूर्व विधायक ने कहा कि क्या भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला और केपी त्रिपाठी के भी वाहन भी इस तरह रोके जाते हैं। इन्होंने बताया कि मेरी गाड़ी को आधे घंटे तक सिविल लाइन थाना की पुलिस ने रोक कर जानबूझकर परेशान किया, इससे भाजपा के लोगों की मानसिकता का पता चलता है। महिलाओं के प्रति सेमपैथी दिखाने वाली भाजपाइयों की कथनी और करनी यहीं से दिख जाती है, इन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा है कि वह अपनी गतिविधियां बदले तथा कम से कम महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने से बाज़ आए ।
Leave a comment