Rewa Today Desk :मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम हो रहे आयोजित छात्राओं ने खो-खो खेलकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
रीवा मतदान करना हर मतदाता का अधिकार और जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय निकायों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में सीएम राइज स्कूल गौरी में मतदाता जागरूकता के लिए खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल की छात्राओं ने पहले खो-खो खेलकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए। इसके बाद ग्राम के प्रमुख मार्गों से जागरूकता रैली निकाली गई। बैनर, पोस्टर और नारों से मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के शिक्षकों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में परियोजना कार्यालय सिरमौर दो में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्र कोनिया कला क्रमांक एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला सिंह तथा सहायिका सुशीला सिंह ने गांव की महिलाओं के साथ रैली निकाली। महिला मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुंदर रंगोली और मतदाता जागरूकता के दीपक जलाकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। प्राथमिक पाठशाला सेंहुड़ा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्र प्रचार इकाई रीवा के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं शपथ के माध्यम से संदेश दिया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
Leave a comment