9 वी से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी बोर्ड ने घोषित किया टाइम टेबल जानिए कब होगी आपकी परीक्षा
Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा छह दिसंबर से शुरू हो कर 16 दिसंबर को समाप्त होगी. जिस तरीके से पहले भी परीक्षा होती रही है, ठीक उसी पैटर्न पर इस साल भी परीक्षा ली जाएगी. नवी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि दोनों परीक्षाओं के पांच प्रतिशत अंक बोर्ड व वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं. बोर्ड को यह अंक स्कूल भेजता है, प्रश्न पत्र बनाने का काम लोक शिक्षण विभाग करता है, संचालनालय परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार कराकर पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित कराता है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था, चुनाव का दौर समाप्त हो गया है प्रदेश में चुनाव 17 नवंबर को संपन्न हो गए हैं 3 दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे. फिलहाल बच्चे एक बार फिर से अपनी पढ़ाई में जुट गए हैं. सोमवार से स्कूल भी खुल गए है. बच्चों को टीचर तेजी से पाठ्यक्रम पूरा करने में जुट गए हैं.
प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में बात की जाए तो पाठ्यक्रम कुछ पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन टीचरों को उम्मीद है अभी परीक्षा में लगभग 15 दिन का समय बचा है. इस दौरान वह बच्चों को परीक्षा के लिए पूरी तरीके से तैयार कर देंगे .
यह है परीक्षा का टाइम टेबल
नौवीं से लेकर दसवीं तक की परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी . परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे तक रहेगा. वहीं दूसरी और कक्षा 11 और 12 की परीक्षा नौवी और दसवीं के मुकाबले 1 दिन ज्यादा चलेगी. यह 16 दिसंबर को समाप्त होगी. इसी दौरान स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएगी . 11वीं और 12वीं की परीक्षा का समय भी अलग-अलग रखा गया है.
यह परीक्षा दोनों पाली में आयोजित की जाएगी, सुबह 9 से 12 और शाम को 2 से 5 यह परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है .क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का लाभ 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में मिलेगा.
Leave a comment