Hera Pheri 3 will create history at the Box Office, will earn several hundred crores! These are the big reasons, know when it will be released
Hera Pheri 3 Box Office: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी बहुत जल्द फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में तीनों यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। इसके बाद से ही लोग उनकी हिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के तीसरे पार्ट के लिए क्रेजी होने लगे। हम आपको बता दें कि तीनों जल्द ही हेरा फेरी 3 में एक साथ नजर आएंगे।
इस हिट फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2000 में आया था। इसे इतना पसंद किया गया कि मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ 2006 में रिलीज किया। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया। हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियां बनने से पहले आइए जानते हैं कि पिछले दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सकनिल्क के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट 7.50 करोड़ के बजट में बना था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ और दुनियाभर में 21.42 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के लाभ प्रतिशत की गणना करें तो यह करीब 285 प्रतिशत आता है।
पहली फिल्म के 6 साल बाद यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म के दूसरे भाग का बजट पहली फिल्म से बड़ा था और कमाई भी ज्यादा हुई। इस फिल्म को 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.82 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 69.13 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर हम फिल्म के लाभ प्रतिशत की गणना करें तो यह पहली फिल्म से ज्यादा आता है।
फिल्म ने अपने बजट से 384 प्रतिशत से ज्यादा कमाई की।पिछले दो दशकों में भारतीय फिल्म बाजार में काफी उछाल आया है। ऐसे में किसी हिट फ्रेंचाइजी के सीक्वल के हिट होने की संभावना बढ़ जाती है, जो आज के बाजार के हिसाब से सैकड़ों करोड़ का कारोबार कर सकती है। सिंघम, भूल भुलैया और पुष्पा 2 जैसी फ्रेंचाइजी इसका ताजा उदाहरण हैं।
पिछले 25 सालों में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े चेहरों में से एक बन गए हैं। ऐसे में हेरा फेरी और अक्षय कुमार के नाम के साथ राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी इस फ्रेंचाइजी की सबसे सफल फिल्म हो सकती है।पहली वजह हिट फिल्म फ्रेंचाइजी का सीक्वल, दूसरी वजह अक्षय कुमार का स्टारडम, तीसरी वजह हेरा फेरी का नाम और चौथी वजह राजू, श्याम, बाबूराव की तिकड़ी, पांचवीं वजह बॉलीवुड का बढ़ता बाजार है।
Leave a comment