Saturday , 12 July 2025
    जयलाल पटेल सहित सैकड़ो लोगों ने कुंवर कपिध्वज सिंह के हांथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
    BJPMadhya-PradeshPoliticsकांग्रेसरीवा टुडे

    Rewa Today : जयलाल पटेल सहित सैकड़ो लोगों ने कुंवर कपिध्वज सिंह के हांथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

    Hundreds of people including Jaylal Patel took membership of Congress from Kunwar Kapidhwaj Singh.

    Rewa Today Desk : गुढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जयलाल पटेल के निज निवास पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया के हांथों बड़ी संख्या में पटेल समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने जयलाल पटेल के निज आवास पर पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी व कपिध्वज सिंह को विधानसभा चुनाव में मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया, इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी का दीप कलश के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

    इस अवसर पर श्लोक पटेल, रामावतार पटेल, मृत्युंजय पटेल, रामराज पटेल, वीरेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, पारस नाथ पटेल, रामजी पटेल, नारायण पटेल, रामराज पटेल, शीलू पटेल, मधु पटेल, राजा पटेल, गोलू पटेल निशा पटेल, विमला पटेल, पूजा पटेल, पायल पटेल, के साथ बड़ी तादात में लोग शामिल रहे और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रत्याशी यहां से निकलकर बदवार में आदिवाशी बस्ती पहुंच कर आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए और उपस्थित सम्मानित जनता से भेंट कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से अवगत कराया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की,बदवार की सभा के बाद कुंवर कपिध्वज सिंह दुआरी पहुंचे जंहा स्वर्गीय देवेंद्र अग्निहोत्री के बेटे स्वर्गीय दीपांशु अग्निहोत्री के दुखद निधन पश्चात आयोजित कर्मकांड में सम्मिलित हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह दुआरी में सघन जनसंपर्क करते हुए क्षेत्रीय जनों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने तथा भारी मतो में जीत दर्ज कराने की अपील की इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे कर कांग्रेस में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब के हाथों सदस्यता ग्रहण की


    दुआरी के बाद श्री सिंह उमरिहा पहुंचे जहा वे आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए इस दौरान राघवेंद्र प्रसाद पाण्डेय को उनके,सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई ,आज के क्षेत्रीय दौरे की अगली कड़ी में कांग्रेश प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटार पहुंचे जहा आयोजित सार्वजानिक आमसभा को संबोधित किया


    वरिष्ठ भाजपा नेता फड़िंद्र बहादुर सिंह उर्फ बिंक्कू ने ली भाजपा की सदस्यता,

    वरिष्ठ भाजपा नेता फड़िंद्र बहादुर सिंह उर्फ बिंक्कू ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता, से त्यागपत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर कांग्रेस का परचम लहराने का संकल्प लिया, इनके साथ भी कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है, वहीं कांग्रेस परिवार में कुंवर कपिध्वज सिंह ने स्वागत किया,
    इसके बाद भइया साहब चुनावी ज़न संपर्क की कड़ी में इंटार, बेला, दानी, बेनीपुरवा, पोड़ी, जल्दर, डढ़वा, बांधी, बरसैता आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया, और आम जनता
    जनार्दन से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया,

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Class 11 student, troubled by molestation, consumed poison and died during treatment
    CrimeMadhya-Pradesh

    Rewa Today : छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत

    Rewa Today Desk : सुसाइड नोट में लिखे सनसनीखेज आरोप सीधी :...