Rewa Today Desk : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी में थे यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने में लिया राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की प्रयोगशाला गुजरात नहीं मध्य प्रदेश को बताया राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है
हम हमारी पार्टी वही वादे करेगी जिसे हम पूरा करने में कामयाब रहेंगे हम झूठे वादे नहीं करेंगे राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के ब्योहारी में आदिवासियों के बीच लाखों की तादाद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी जनता से झूठे वादे नहीं करेगी हम जो खाने जा रहे हैं उसे हम पूरा भी करेंगे बहनों को ₹1500 देने का हमारा वादा है ₹500 में हम सिलेंडर देंगे 100 यूनिट बिजली हम मुफ्त देंगे हम जो कहेंगे हम वह करेंगे भी भारतीय जनता पार्टी की असली प्रयोगशाला गुजरात नहीं मध्य प्रदेश है राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के किसी जमाने के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था गुजरात नहीं मध्य प्रदेश है हमारी प्रयोगशाला राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा मध्य प्रदेश में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं बीजेपी की लेबोरेटरी में यहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है
पिछले दिनों महाकाल में क्या हुआ यह सब जानते हैं इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा इन्होंने मरे हुए लोगों का इलाज किया महाकाल को नहीं छोड़ा बच्चों के मिड डे मील का पैसा चोरी कर लिया व्यापम की जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा मध्य प्रदेश में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया पटवारी जैसे पद पर नौकरी पाने के लिए लाखों की रिश्वत मध्य प्रदेश में हर रोज किसने की आत्महत्या क्या हमें इसी तरीके का मध्य प्रदेश चाहिए महिलाओं पर अत्याचार मध्य प्रदेश में बीजेपी की लेबोरेटरी में आदिवासियों पर भाजपा नेता पेशाब करते हैं आदिवासियों को इस देश में कितना हक मिलना चाहिए हम जातिगत गणना की बात करते हैं मोदी जी पहले भाषणों में वनवासी कहते थे
मैंने कहा मोदी जी आप वनवासियों का अपमान मत करो अब वह वनवासी नहीं कहते अब वह आदिवासी कहते हैं हमारी नीयत साफ है दिल दिमाग बिल्कुल साफ है हम आपसे झूठ बोलने नहीं आए हैं हमने जो कहा था वह हमने छत्तीसगढ़ कर्नाटक राजस्थान में शुरू कर दिया है मध्य प्रदेश में आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे हम आदिवासी को हिस्सेदारी देना चाहते हैं मैंने कमलनाथ जी से कहा है चलो एक्स-रे कर लेते हैं आदिवासी वर्ग को चोट लगी है मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूं देश का एक्स-रे कर दो लेकिन मोदी जी हैं पाकिस्तान की बात करेंगे अन्य देशों की बात करेंगे लेकिन मतलब की बात नहीं करेंगे.
If Congress government comes, we will make caste reservation. Rahul Gandhi’s visit to Madhya Pradesh
Rahul Gandhi left after putting Bharatiya Janata Party in the dock Senior Congress leader Rahul Gandhi was in Beohari of Shahdol, Madhya Pradesh today, here he fiercely targeted Bharatiya Janata Party Rahul Gandhi took the Bharatiya Janata Party’s laboratory to Madhya Pradesh and not Gujarat. While addressing the gathering, Rahul Gandhi said that our party will make only those promises which we will be successful in fulfilling. We will not make false promises. Rahul Gandhi said about Madhya Pradesh. Addressing lakhs of people present among the tribals in Beohari, he said that Congress Party will not make false promises to the public.
We will also fulfill what we are going to eat. Our promise is to give ₹ 1500 to the sisters. We will give cylinders for ₹ 500. We will give 100 units of electricity free of cost, we will do whatever we say, the real laboratory of Bharatiya Janata Party is Madhya Pradesh, not Gujarat. Rahul Gandhi, while addressing the gathering, said that one time top leader of Bharatiya Janata Party, LK Advani had said that Madhya Pradesh is not Gujarat. The state is our laboratory. Rahul Gandhi, speaking further, said that there are many ways to earn money in Madhya Pradesh. Dead people are treated here in BJP’s laboratory. Everyone knows what happened in Mahakal in the past.
They have not even left God. Rahul Raising questions, Gandhi said that he treated dead people, did not spare Mahakal, stole the money for children’s mid-day meal. Referring to Vyapam, Rahul Gandhi said that the future of crores of youth in Madhya Pradesh has been ruined by holding posts like Patwari. Bribe worth lakhs to get a job Who commits suicide every day in Madhya Pradesh Do we want this type of Madhya Pradesh? Atrocities on women BJP leaders urinate on tribals in BJP’s laboratory in Madhya Pradesh How much rights should tribals get in this country? Talking about caste census, Modi ji used to call him a forest dweller in his earlier speeches. I said, Modi ji, don’t insult the forest dwellers. Now he doesn’t call me a forest dweller.
Now he says tribal. Our intentions are clear, our heart and mind are absolutely clear. We have not come to lie to you. What we had said is that we have started it in Chhattisgarh, Karnataka and Rajasthan. As soon as we come to Madhya Pradesh, we will conduct caste census. We want to give share to the tribals. I have told Kamal Nath ji, let’s do an X-ray. The tribal community has been hurt. I challenge Modi ji to do an
Leave a comment