Rewa Today Desk :सीधी जिले के भेलकी खुर्द गांव मैं एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई उसके प्राइवेट पार्ट पर राड डाली गई उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया गया महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है जिसमें से एक महिला भी है रीवा जिले और उसके आसपास के जिलों में इन दोनों महिलाओं पर अत्याचार काफी ज्यादा बढ़ गए हैं रोज ही कोई ना कोई मामला निकलकर सामने आ रहा है ताजा मामला सीधी जिले से निकाल कर आया है
जहां पर एक महिला के साथ गांव के दबंगों ने जमकर मारपीट की उसके प्राइवेट पार्ट पर लोहे की राड डाली उसके बाद मार देने की नीयत से महिला के ऊपर ट्रैक्टर भी चढ़ाया गया लेकिन महिला बच गई परिजन गंभीर हालत में उसको लेकर पहले सीधी के जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसको प्राथमिक उपचार करने के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर महिला संजय गांधी अस्पताल की सर्जरी वार्ड में एडमिट है डॉक्टरों की एक टीम उसे पर नजर बनाए हुए हैं फिलहाल उसकी हालत बेहतर है महिला के सीने और महिला के पैर में भी चोट है लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है
क्या कहते हैं श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के डीन रीवा के मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर महिला को लेकर कहते हैं सीधी से एक महिला आई है. हमारी टीम लगातार उसका उपचार कर रही है. महिला की हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है ठीक कर देंगे मनोज इंदुरकर कहते हैं. हमारे यहां इस तरीके के मामले अक्सर आते रहते हैं. हमें ऐसे मामले हैंडल करने की आदत है अभी कुछ दिन पूर्व भी मैहर से इसी तरीके का एक मामला आया था छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का जिसे हमने पूरी तरीके से ठीक कर दिया था.
क्या कहना है महिला के बेटे का संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में अपना इलाज कर रही महिला उसके बेटे का कहना है. मेरी मां को बुरी तरीके से मारा पीटा गया. मैं मजदूरी का काम करता हूं. फिलहाल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हमारा जमीन का विवाद था. जिसके चलते आए दोनों यह लोग हमें तंग करते थे. हमें नहीं मालूम था. बात इस कदर बढ़ जाएगी .वह लोग हमारी मां को ही करने का प्रयास करेंगे.
In Bhelki Khurd village of Sidhi district, a woman was brutally beaten, a rod was put on her private part, a tractor was run over her
the woman was brought to Sanjay Gandhi Hospital for treatment in a critical condition. At present, the police has arrested five accused, out of which There is also a woman. The atrocities against these two women have increased a lot in Rewa district and its surrounding districts. Every day some or the other case is coming to light. The latest case has come out from Sidhi district where along with a woman from the village.
The bullies beat her fiercely, put an iron rod on her private parts, after which a tractor was also run over the woman with the intention of killing her, but the woman survived. The family took her in critical condition and first reached the district hospital of Sidhi, where the doctor gave her first aid. After this, she was referred to Sanjay Gandhi Hospital in Rewa, where the woman is admitted in the surgery ward of Sanjay Gandhi Hospital. A team of doctors is keeping an eye on her.
At present, her condition is better. The woman also has an injury on her chest and leg. But there is no need of danger, what does Dean of Shyam Shah Medical College say? Dr. Manoj Indulkar, Dean of Medical College, Rewa, says about the woman, that a woman has come from Sidhi. Our team is continuously treating him. The condition of the woman is critical but she is out of danger, says Manoj Indurkar. Such cases come to us frequently. We have a habit of handling such cases. Just a few days ago, a similar case of rape of a small girl had come from Maihar, which we had completely resolved.
What does the woman’s son have to say? Here’s what her son has to say about the woman who is undergoing treatment under the supervision of doctors at Sanjay Gandhi Hospital. My mother was beaten badly. I work as a laborer. At present, the police took swift action and arrested five people. In which a woman is also included. We had a land dispute. Due to which these two people came and used to harass us. we did not know. The matter will escalate to such an extent that they will try to harm our mother only.
Leave a comment