Rewa Today Desk :रीवा सहित पूरे देश में खासतौर से अरहर की दाल को लेकर जिस तरीके से दामों में वृद्धि हो रही है उसके चलते सरकार अब कड़े कदम उठाने की ओर अपने कदम बढ़ाने की तैयारी कर रही है सरकार चाहती है दाल के दाम स्थिर रहें दाल की बढ़ती कीमतों को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा दाल मिलर, व्यापारी, आयातकों, एफएसएसएआई लाइसेंसधारी, एपीएमसी पंजीकृत व्यापारी, डीएसपी पंजीकृत व्यापारियों तथा गोदामों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल http://fcainfoweb.nic.in/psp/ में दाल के स्टाक की घोषणा करने की अपेक्षा की गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने जिले में कार्यरत सभी श्रेणी के व्यापारियों/स्टोकिस्ट से आग्रह किया है कि वे भारत सरकार के पोर्टल पर उनके पास उपलब्ध स्टाक तत्काल दर्ज करें। स्टाक दर्ज न करने एवं दुकान-गोदाम में स्टाक पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Leave a comment