Rewa Today Desk :भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता. ठीक ऐसा ही कुछ किया भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पराजय तो हुई ही. वही यह टेस्ट एक अनोखा रिकार्ड भी बनाने में कामयाब रहा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच गेंद के हिसाब से देखा जाए तो यह टेस्ट इतिहास का सबसे कम गेंद वाला टेस्ट मैच साबित हुआ, आज तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच केवल 642 गेंद में दूसरे दिन यह मैच समाप्त हो गया. इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में 1932 में 656 गेंद में मैंच समाप्त हुआ था.

जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था एक परी 32 रन से. 1935 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ खेला गया मैच 672 गेंद में समाप्त हुआ था, यह टेस्ट मैच का तीसरा ऐसा मुकाबला है जो सबसे कम गेंद के मैच के लिए इतिहास के पन्ने में दर्ज है. केप टाउन टेस्ट याद किया जाएगा उसे मैच के रूप में जिसमें आज तक की सबसे कम गेंद खेली गई, मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए 15 रन देकर सिराज की इस गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की पूरी तरह से कमर ही तोड़कर रख दी. दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज डीन एल्गर ने इसी मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दक्षिण अफ्रीका केवल 55 रनों पर आउट हो गई.

जवाबी पारी खेलने उतरी भारत की टीम एक समय बेहद मजबूत नजर आ रही थी. भारत की पहली पारी में 153 रन पर चार विकेट थे. और इसी स्कोर में अगली 11 गेंद में पूरी टीम आउट हो गई थी. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने वही काम किया जो पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने किया था, बुमराह ने 6 विकेट लिए साउथ अफ्रीका की ओर से एडम मार्कन ने दूसरी पारी में परी का आगाज किया और शतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 176 रन बनाए. भारत को जीतने के लिए 79 रनों की जरूरत थी. जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर बना लिया. भारत केप टाउन में इसके पहले दक्षिण अफ्रीका से कभी नहीं जीता था. भारत की जीत का यह लमहा ऐतिहासिक साबित हुआ .साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन में समाप्त हुई थी. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे.भारत को पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली थी. जो अंत तक निर्णायक साबित हुई, मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया मैन ऑफ़ द सीरीज का संयुक्त रूप से पुरस्कार डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह को दिया गया. जसप्रीत बुमराह दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट टेकर गेंदबाज थे, वहीं डीन एलगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज . रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक ऐसा इतिहास रच दिया जो निकट भविष्य में शायद ही टूट पाए.
Leave a comment