Rewa Today Desk : मऊगंज रेडक्रास सोसायटी द्वारा हैशटैग कैम्पेन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि रेडक्रास के माध्यम से लोगों की मदद करने के लिए संस्था कंपनी ट्रस्ट तथा समाजसेवियों को जोड़ने का संकल्प है। यह एक नई शुरूआत है। सोशल मीडिया के माध्मय से पूरी दुनिया के लोगों को इससे जोड़ा जाएगा और वह इसका स्कैन करके यह जान पाएंगे कि इसके पीछे संकल्प क्या है। श्री गौतम ने कहा कि दिव्यांग कृष्ण कुमार को ब्राांड एम्बेस्डर बनाया गया है। इसके पीछे यह सोच है कि दृढ़ संकल्प हो तो कुछ भी किया जा सकता है। उनके जज्बे और ध्येय ने दिव्यांग होते हुए भी पूरे संकल्प शक्ति के साथ अपनी मंजिल को पाने का प्रयास किया है।
श्री गौतम ने कलेक्टर मऊगंज की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस हैशटेग कैम्पेन से रेडक्रास की संकल्पना पूरी होगी और समाजसेवा की भावना को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मऊगंज क्षेत्र संस्कृति व पर्यटन से भरपूर है। यहाँ ज्ञान कला विज्ञान साहित्य का भण्डार है। इस अभिनव पहल के माध्यम से बीमार कमजोर व बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की मदद के प्रयास होंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब मैं कृष्ण कुमार से मिला तो उन्होंने कहा कि मुझे आगे पढ़ना है तो मैंने विचार किया कि इनकी पूरी मदद होनी चाहिए। मैंने इन्हें एक लैपटाप और यूपीएससी की तैयारी के लिए किताबें व गाइड आदि के साथ कोचिंग की व्यवस्था के लिए भी आश्वस्त किया। ऑनलाइन कोचिंग में अधिक धनराशि की आवश्यकता होती है इसलिए बेंगलुरू के कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक अनुराग शर्मा इन्हें ऑनलाइन फ्री कोचिंग की सुविधा देंगे।
मऊगंज जिले में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यह जिला एक नए स्वरूप में दिखेगा जहाँ पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का विकास करके सर्वोच्च सुंदर जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रेड क्रॉस सोसाइटी में हर संभव आर्थिक सहयोग करेंगे। सिर्फ और सिर्फ आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। आपसे के सहयोग से ही हर कार्य कर में सफलता मिलेगी।
इनकी रही विशेष उपस्थिति कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना द्विवेदी ने किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया भारतीय राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी मऊगंज के चेयरमैन एडवोकेट प्रदीप सिंह वाइस चेयरमैन राजेंद्र मिश्र पयासी कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह शिवपूजन शुक्ला सुरेंद्र सिंह चंदेल जनसंपर्क सहायक विधानसभा पुष्पेंद्र गौतम रेड क्रॉस सोसाइटी नईगढ़ी के वाइस प्रेसिडेंट नृपेंद्र सिंह पिंटू सचिव डॉ आरपी सिंह कोषाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी केशव प्रसाद मिश्र उमाशंकर पांडे अखिलेश सिंह प्रोफेसर अनवर खान नसीम खान राजेश दुबे अशोक समदरिया वेद मणि शुक्ला संजीत द्विवेदी राजू सिंह सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य गणमान्य नागरिक महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Innovative initiative of hashtag campaign in Mauganj district by Red Cross Society – Assembly Speaker launched it, Divyang Krishna Kumar became brand ambassador, unique effort of Collector Ajay Srivastava.
The hashtag campaign by Mauganj Red Cross Society was launched by Assembly Speaker Girish Gautam. On this occasion, Shri Gautam said that it is resolved to connect the organization, company, trust and social workers to help people through Red Cross. This is a new beginning. People from all over the world will be connected to it through social media and they will be able to scan it and know what is the resolution behind it. Shri Gautam said that disabled Krishna Kumar has been made the brand ambassador. The thinking behind this is that if there is determination, anything can be done.
Despite his passion and determination, despite being disabled, he tried to achieve his destination with full determination. Welcoming the initiative of Collector Mauganj, Shri Gautam said that this hashtag campaign will fulfill the concept of Red Cross and will give impetus to the spirit of social service. He said that Mauganj area is full of culture and tourism. There is a storehouse of knowledge, art, science and literature here. Through this innovative initiative, efforts will be made to help the sick, weak, destitute and needy people.
On this occasion, Collector Ajay Srivastava said that when I met Krishna Kumar, he said that I have to study further, so I thought that he should be given full help. I also assured them to arrange for coaching along with a laptop and books and guides etc. for UPSC preparation. Online coaching requires more money, hence Anurag Sharma, director of the coaching institute of Bengaluru, will provide them the facility of online free coaching. There is ample potential for development in Mauganj district. This district will be seen in a new form where efforts will be made to create the most beautiful district by developing places of archaeological and historical importance. He expected cooperation from everyone in this work. Mauganj MLA Pradeep Patel, who was presiding over the program, said that along with the development of the area, he will provide every possible financial support to the Red Cross Society. All we need is your cooperation. Only with your cooperation will we get success in every work.
His special presence was the successful conduct of the program by Professor Dr. Jyotsna Dwivedi. On this occasion, District President of Bharatiya Janata Party Mahila Morcha, Santosh Singh Sisodia, Chairman of Indian National Red Cross Society Mauganj Advocate Pradeep Singh Vice Chairman Rajendra Mishra Payasi Treasurer Pramod Singh Shivpujan Shukla Surendra Singh Chandel Public Relations Assistant Assembly Pushpendra Gautam Vice President of Red Cross Society Naigarhi. Nripendra Singh Pintu Secretary Dr. RP Singh Treasurer Umashankar Tripathi Senior social worker Keshav Prasad Mishra Umashankar Pandey Akhilesh Singh Professor Anwar Khan Naseem Khan Rajesh Dubey Ashok Samdaria Ved Mani Shukla Sanjit Dwivedi Raju Singh including members of Red Cross Society, distinguished citizens, officers and students of the college – Girl students were present.
Leave a comment