Rewa Today Desk :इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कई स्कूल के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे चार लड़कों को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया
विंध्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन सचिव राजू वर्मा द्वारा इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले भर के कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया कई स्कूल के प्रतियोगियों ने इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता को सफल बना दिया। इस अवसर पर जिले भर के कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया .इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रीवा जिले के प्रथम नागरिक अजय मिश्रा बाबा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर सिंह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्रा नगर निगम वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद मनीष नामदेव एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के संचालक जितेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के संरक्षक गुरमीत सिंह मंगू की खास उपस्थित मैं इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अजय मिश्रा बाबा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं आने वाले प्रतियोगिताओं एवं खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एक हाल उपलब्ध कराने की बात कही और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे इससे खिलाड़ियों में अच्छी मानसिकता का विकास होता है।कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित कुंवर सुधीर सिंह जिन्हें खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक गुरमीत सिंह मंगू ने निरंतर प्रयासरत रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं ताइक्वांडो खेल को आगे बढ़ाने के लिए आदरणीय संरक्षक महोदय हमेशा हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.कार्यक्रम का सफल संचालन राजमणि तिवारी ने किया इसी के साथ ही रीवा जिले के चार खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो खेल में ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें मुख्य रूप से शिव बंसल, आंचल साहू, कृष्ण शास्त्री ,प्रांशु कोरी ने ताइक्वांडो में बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की साथ में ताइक्वांडो के वरिष्ठ खिलाड़ी शिवमोहन बंसल को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ताइक्वांडो खेल के सभी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Leave a comment