मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. सरकार ने 10 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है. आदेश के मुताबिक 3 जिलों के एसपी बदले गए हैं. नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला किया गया है. गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए हैं. रामजी श्रीवास्तव को शहडोल का एसपी बनाया गया है. मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा गया है. नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला किया गया है. इसकी जिम्मेदारी मिथिलेश कुमार शुक्ला को सौंपी गई है.
MP में IPS अधिकारियों का तबादला देखे लिस्ट IPS TRASFER
मीनाक्षी शर्मा बापू से 1995 वर्तमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल से नवीन स्थापना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिस सिंह एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय भोपाल
इरशाद अली भापुसे 2004 वर्तमान पुलिस महानिरीक्षक नर्मदा पुरम जॉन से पुलिस महानिरीक्षक बिसवाल पुलिस मुख्यालय भोपाल
मिथिलेश कुमार शुक्ला बापू से 2006 पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज ग्वालियर से पुलिस महानिरीक्षक नर्मदा पुरम जॉन
कुमार प्रतीक बापू से 2012 पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल से सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल
राम जी श्रीवास्तव सेनानी आठवीं वाहिनी विजिबल छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल
निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली से सेनानी आठवीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा नवीन पदस्थापना हुई है
मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली अजय पांडे सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल से पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है
Leave a comment